अपडेटेड 15 October 2025 at 09:32 IST
Bihar Election: 'सब कुछ ठीक हो जाएगा, ये उम्मीद....,' नाराजगी की अटकलों के बीच दिल्ली आ रहे हैं उपेंद्र कुशवाहा, बड़ा सवाल, सीट बंटवारे पर बनेगी बात?
बीजेपी उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी को दूर करने की पूरी कोशिश करने में लगी है। इस कड़ी में वो दिल्ली आ रहे हैं, जहां उनकी केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की चर्चा है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Show Quick Read
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए NDA ने सीट बंटवारे का ऐलान दो कर दिया, मगर सीट फॉर्मूले पर नाराजगी साफ दिख रही है। भले ही मीडिया के सामने आकर नेता ये कह रहे हों कि All is well, मगर NDA में सब कुछ ठीक नहीं है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की नाराजगी किसी से छिपी नहीं है। सोशल मीडिया पर उनके पोस्ट बता रहे हैं कि वो सीट फॉर्मूले से खुश नहीं है। अब BJP उनकी नाराजगी को दूर करने में लगी है। इस कड़ी में कुशवाहा दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले NDA गठबंधन में फूट सुगबुगाहट जोरों पर है। इसकी चर्चा जोरों पर है कि उपेंद्र कुशवाहा महुआ समेत कुछ विधानसभा सीट लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के खाते में जाने से बुरी तरह नाराज हैं। इसी गुस्से को शांत करने के लिए मंगलवार देर रात बीजेपी के कद्दावर नेता उनके आवास पर पहुंचे, लेकिन चार घंटे की मैराथन बैठक बेनतीजा रही। अब बीजेपी उन्होंने दिल्ली बुलाई है। ऐसी चर्चा है कि दिल्ली में उनकी मुलाकात केंद्रीय मंत्री अमित शाह के साथ होने वाली है।
उम्मीद है सब कुछ ठीक हो जाएगा-उपेंद्र कुशवाहा
दिल्ली रवाना होने से पहले पटना में पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कह ही दिया की उम्मीद है कि सब कुछ जल्द ठीक होगा जाएगा। राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रमुख और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, "मैं दिल्ली जा रहा हूं, NDA जो भी तय कर रहा है, उस पर चर्चा, बात करने के लिए दिल्ली जा रहा हूं और इसी उम्मीद के साथ जा रहा हूं कि सब ठीक हो जाएगा।"
NDA में सब कुछ ठीक है-नित्यानंद राय
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, उपेंद्र कुशवाहा को लेकर दिल्ली आ रहे हैं। पटना एयरपोर्ट पर जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया कि क्या NDA में सीटों को लेकर फूट आ गई है? इसके जवाब में नित्यानंद राय ने कहा, "जैसा कि उपेंद्र कुशवाहा ने कहा, सब कुछ ठीक है और सब कुछ ठीक हो जाएगा।"
Advertisement
सीटों को लेकर मन मुटाव
मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार रात करीब 12 बजे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री नितिन नवीन समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा के पटना स्थित आवास पर पहुंचे। बैठक सुबह चार बजे तक चली। इस दौरान सहयोगी दलों के अन्य नेताओं से भी फोन पर लगातार बातचीत होती रही, ताकि नुकसान को रोका जा सके। मगर बैठक बेनतीजा रहा।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 15 October 2025 at 09:30 IST