अपडेटेड 19 October 2025 at 20:34 IST
Bihar Election: 'पता नहीं बेटा या पति घर लौटेगा भी या नहीं...', गिरिराज सिंह का लालू राज पर कड़ा प्रहार; सुशासन-जंगलराज में बताया फर्क
बीजेपी और जनता दल (यूनाइटेड) गठबंधन हमेशा लालू-राबड़ी के कार्यकाल को "जंगलराज" कहकर निशाना साधता रहा है, ताकि मतदाताओं को उस दौर के कथित अराजक माहौल की याद दिलाई जा सके। यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब आगामी चुनावों में बिहार की बेरोजगारी और युवाओं के पलायन को एक प्रमुख मुद्दा बनाया जा रहा है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Show Quick Read
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पिछले शासनकाल यानी "जंगलराज" पर कड़ा प्रहार किया है, और वर्तमान नीतीश-मोदी सरकार के "सुशासन" की सराहना की है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर किए गए एक ट्वीट में गिरिराज सिंह ने लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकारों के दौर की तुलना वर्तमान एनडीए (NDA) सरकार के कार्यकाल से की। उन्होंने दावा किया कि मौजूदा शासन में ही लोग अपने परिवार के सदस्यों को बेखौफ होकर रोजगार या कमाई के लिए घर से बाहर भेज सकते हैं।
गिरिराज सिंह ने किया ट्वीट
केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, “परिवार को बेख़ौफ़ बाहर रोज़गार/कमाने भेजने का भरोसा नीतीश-मोदी की सरकार ने दिया है। लालू राज में तो हर मां-बाप, हर पत्नी इस डर में जीती थी...पता नहीं बेटा या पति घर लौटेगा भी या नहीं। यही फर्क है सुशासन और जंगलराज में।” गिरिराज सिंह का यह तीखा बयान बिहार में कानून-व्यवस्था और पलायन के मुद्दों को केंद्र में लाने की बीजेपी की चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
Advertisement
बीजेपी और जनता दल (यूनाइटेड) गठबंधन हमेशा लालू-राबड़ी के कार्यकाल को "जंगलराज" कहकर निशाना साधता रहा है, ताकि मतदाताओं को उस दौर के कथित अराजक माहौल की याद दिलाई जा सके। यह टिप्पणी ऐसे समय आई है जब आगामी चुनावों में बिहार की बेरोजगारी और युवाओं के पलायन को एक प्रमुख मुद्दा बनाया जा रहा है।
सत्ताधारी गठबंधन जहां यह दावा कर रहा है कि उनकी सरकार ने बिहार में सुरक्षा और विकास का माहौल बनाया है, वहीं विपक्ष रोजगार सृजन में विफल रहने और पलायन न रोक पाने के लिए एनडीए सरकार पर हमलावर है।
Advertisement
इस वजह से उठाया मुद्दा
गिरिराज सिंह ने अपने बयान के जरिए साफ कर दिया है कि बीजेपी इस चुनाव में सुशासन बनाम जंगलराज के पुराने लेकिन प्रभावी नैरेटिव को प्रमुखता से उठाएगी। उनका यह ट्वीट जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि गिरिराज सिंह की यह टिप्पणी मतदाताओं, विशेषकर उन परिवारों को लक्षित करती है जो सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं। चुनावी गहमागहमी के बीच, कानून-व्यवस्था के इतिहास पर यह वार-पलटवार बिहार की राजनीति को और गर्म करेगा।
Published By : Subodh Gargya
पब्लिश्ड 19 October 2025 at 20:31 IST