अपडेटेड 3 November 2025 at 13:02 IST

Bihar Election: 'मुंगेरी लाल के हसीन सपने से कोई परेशानी नहीं, मगर...', तेजस्‍वी के CM पद की शपथ के दावों पर NDA का पलटवार

राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से RJD उम्मीदवार तेजस्वी यादव के बिहार के अगले CM बनने के दावों पर लगातार प्रतिक्रिया आ रही है। NDA ने इसे 'मुंगेर लाल का हसीन सपना' बताया है।

Follow : Google News Icon  
Nityanand Rai, Tejashwi Yadav & Chirag Paswan
Nityanand Rai, Tejashwi Yadav & Chirag Paswan | Image: ANI
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Bihar Election : बिहार का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? इसका फैसला जनता करेगी। मगर चुनावी नतीजों से पहले महागठबंधन की ओर से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने दावा कर दिया कि 18 नवंबर को वो सीएम पद की शपथ लेंगे। अब उनके इस बयान पर NDA की ओर से लगातार प्रतिक्रिया आ रही है। विपक्ष तेजस्वी के इस दावे को 'मुंगेर लाल के हसीन सपने' बता रहा है।

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, "वे 18 नवंबर को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने का सपना देख रहे हैं लेकिन वो 18 नवंबर उनके लिए कभी आएगा ही नहीं क्योंकि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के तहत 6 नवंबर और 11 नवंबर को बिहार की जनता उनका सूपड़ा साफ कर देगी।"

तेजस्वी का सपना कभी पूरा नहीं होगा- नित्यानंद राय 

नित्यानंद राय ने आगे कहा, "बिहार की जनता चाहती है कि यहां विकास हो। बिहार की जनता को प्रधानमंत्री मोदी पर भरोसा है और बिहार के NDA के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर विश्वास है। बिहार की जनता ने बिहार में विकास की गंगा बहती हुई देखी है और ये विकास की धारा और भी तीव्र होगी। इसलिए तेजस्वी यादव चाहें जो भी सपना देख लें या घोषणा कर लें, ये सपना पूरा होने वाला नहीं है।"

मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं तेजस्वी- चिराग पासवान

तेजस्वी यादव के बिहार के अगले सीएम बनने के दावों पर चिराग पासवान ने भी चुटकी ली है। उन्होंने कहा, "मुंगेरी लाल के हसीन सपने देखने में कोई परेशानी नहीं है लेकिन 14 नवंबर को मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर NDA सरकार बनाने जा रही है। महागठबंधन सत्ता में आने के कहीं करीब नहीं है।"

Advertisement

 फैसला जनता को लेना है- दिलीप जायसवाल 

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, "तेजस्वी यादव के जीवन की सबसे बड़ी गलती यही है कि जो फैसला जनता को लेना है यानी मुख्यमंत्री कौन होगा, उसे लेकर वे खुद बयान दे रहे हैं। मतदाता और जनता का फैसला क्या कोई नेता कर सकता है? ये फैसला मतदाताओं को लेना है हालांकि दिन में सपने देखने से किसी को मनाही नहीं है।"

दिलीप जायसवाल ने आगे कहा, "यदि वे कह रहे हैं कि वे 18 तारीख को मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं तो ऐसा तो नहीं कि तेजस्वी यादव ने EVM में कोई 'सेटिंग' कर दी हो? बिहार की जनता अब कानून के राज को पसंद करती है और विकसित बिहार के सपने को पूरा करने के लिए, प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के संकल्प को पूरा करने के लिए बिहार की जनता फिर NDA की सरकार बनाने जा रही है।"

Advertisement

तेजस्वी ने क्या कहा था?

बता दें कि चुनाव के बाद सरकार बनाने का दावा ठोकते हुए तेजस्वी ने कहा है कि, "हमारी महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। 14 तारीख को नतीजे आएंगे, 18 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह होगा और 26 नवंबर से 26 जनवरी के बीच तेजस्वी सुनिश्चित करेगा कि सभी अपराधी जेल जाएं, सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

यह भी पढ़ें: Bihar: तेजस्वी ने चुनाव के नतीजों से पहले ठोका जीत का दावा तो भाई तेज प्रताप बोले- कहने को तो लोग कुछ भी कह सकते हैं मगर...

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 3 November 2025 at 12:55 IST