अपडेटेड 3 September 2025 at 14:34 IST
Bihar Election: NDA में सीट बंटवारे से पहले मांझी की प्रेशर पॉलिटिक्स, कर डाली इतने सीटों की मांग, कहा- एनडीए के मन में हमारे लिए...
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सीट बंटवारे को लेकर खेला शुरू हो गया है। NDA में सीट बंटवारे से पहले जीतन राम मांझी ने प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू कर दी है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Bihar Assembly Election 2025: बिहार में इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच NDA में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा तेज हो गई है। चुनाव पर मंथन के लिए आज, 3 सितंबर को बिहार बीजेपी नेताओं की दिल्ली में बड़ी बैठक होने वाली है। इस बीच एनडीए में सीट बंटवारे की सुगबुगाहट तेज हो गई। इस बीच, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने बड़ा बयान देकर सियासी सरगर्मी और बढ़ा दी है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सीट बंटवारे को लेकर खेला शुरू हो गया है। इस बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा, "आम लोगों की मांग भी है और मैं भी कहता हूं कि हमारी पार्टी को मान्यता दिलाने के लिए NDA के मन में अगर हमारे लिए सहानुभूति है तो हमें कम से कम 20 सीटें बिहार विधानसभा चुनाव में दें।"
जीतन राम मांझी ने इतनी सीटों की कर दी मांग
जीतन राम मांझी ने बिहार चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कहा कि आम जनता और हमारी पार्टी की कार्यकर्ताओं की मांग है कि इस बार हमें ऐसी सीट मिलने चाहिए जिससे हमारी इज्जत बचे। हमलोग चाहते हैं कि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को मान्यता पार्टी का दर्जा मिले, इसके लिए विधानसभा चुनाव में हमलोगों को हर हाल में 20 सीटें चाहिए। वहीं, सहयोगी दलों से उम्मीद जताते हुए मांझी ने कहा, अगर सहयोगी दलों को हमारी पार्टी को मान्यता दिलाने के सहानुभूति होगी तो हमें जरूर सीट बंटवारे के तहत 20 सीट दी जाएगी।
मांझी की मांग से NDA में बढ़ी सियासी हलचल
जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि जनमानस की अब चाहत है कि हम बिहार विधानसभा चुनाव में दो चार सीट लेकर ना रहें। बीजेपी नेताओं ने भी कहा कि विधानसभा वाइस हर जगह हमारे कार्यकर्ता, नेता चुनाव की तैयारियों में जोर से लगे हैं। मांझी ने पीएम मोदी के गया दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि सबसे ज्यादा भीड़ पीएम मोदी के गया रली रैली में थी। पीएम मोदी के कार्यक्रम को सफल बनाने में हमारे कार्यकर्ताओं ने जी-जान से मेहनत किया। अब हमारी पार्टी चुनाव में मेहनत का फल चाहती है। मुख्यमंत्री बिहार में कोई भी हो उससे हमें दिक्कत नहीं है। मगर हमारे 20 विधायक होने चाहिए। मांझी के इस बयान से साफ हो गया है कि सीट बंटवारे को लेकर NDA के भीतर खींचतान तेज हो सकती है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 3 September 2025 at 14:22 IST