अपडेटेड 7 October 2025 at 23:26 IST

'Mother of All Elections' है बिहार का चुनाव, आखिर ऐसे क्यों बोले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार? जानें दिलचस्प वजह

Bihar Election 2025: ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पोलिंग कर्मी 4.53 लाख, सेक्टर ऑफिसर 9.6 हजार, वोटिंग के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर 17.8 हजार, गिनती के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर 4.8 हजार, काउंटिंग अधिकारी 28.3 हजार, 2.5 लाख पुलिस अधिकारी और 90712 आंगनबाड़ी सेविकाएं तैनात होंगी।

Follow : Google News Icon  
Gyanesh Kumar
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार | Image: ECI/YouTube
ai-icon

Show Quick Read

dropdown-arrow
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed

Bihar Election 2025: भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। प्रदेश की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2 चरणों में चुनाव होंगे। वहीं, इसके नतीजे 14 नवंबर 2025 दिन शुक्रवार को आएंगे।

इस बीच दिल्ली के विज्ञान भवन में प्रेस वार्ता के दौरान भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने बिहार के चुनाव को 'Mother of All Elections' कहा है। आइए जानते हैं कि आखिरकार उन्होंने ऐसा क्यों कहा...


'Mother of All Elections' है बिहार का चुनाव - ज्ञानेश कुमार 


आज दिल्ली के विज्ञान भवन में भारत निर्वाचन आयोग (ECI) ने बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान के लिए प्रेस वार्ता की। इस मौके पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार चुनाव को 'Mother of all Elections' कहा। उन्होंने इसकी पीछे की दिलचस्प वजह भी बताई।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने बिहार की मतदाताओं की संख्या पर अपनी बात कहते हुए बताया, "बिहार के मतदाताओं की संख्या आपको जानकर हैरानी होगी कि उससे बड़े मतदाताओं की संख्या दुनिया के सिर्फ 10 या 11 देशों में ही है। चुनाव आयोग मानता है कि बिहार के चुनाव 'Mother of All Elections' है।" उन्होंने आगे कहा, "इसीलिए हर लेवल पर हर स्तर पर चुनावीकर्मियों की तैनाती है।"  

Advertisement

यहां बता दें कि बिहार में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 7 करोड़ 43 लाख है। इनमें से 3.92 करोड़ पुरुष, 3.50 करोड़ महिला और 1725 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। 

कुल 8 लाख 50 हजार चुनावी कर्मी तैनात 

ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पोलिंग कर्मी 4.53 लाख, सेक्टर ऑफिसर 9.6 हजार, वोटिंग के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर 17.8 हजार, गिनती के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर 4.8 हजार, काउंटिंग अधिकारी 28.3 हजार, 2.5 लाख पुलिस अधिकारी और 90712 आंगनबाड़ी सेविकाएं तैनात होंगी। बिहार विधानसभा चुनाव को शुरू से लेकर संपन्न कराने तक कुल 8 लाख 50 हजार चुनावी कर्मी तैनात होंगे।

Advertisement


243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव

बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2 चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण का चुनाव गुरुवार 6 नवंबर 2025 को और दूसरे चरण का चुनाव मंगलवार 11 नवंबर 2025 को होगा। पहले फेज में कुल 121 सीटों के लिए वोटिंग होगी वहीं, दूसरे फेज में कुल 122 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। इसके नतीजे 14 नवंबर 2025 दिन रविवार को आएंगे। 

ये भी पढ़ें - Bihar Election 2025 Date: 2 चरणों में होंगे बिहार विधानसभा चुनाव, 14 नवंबर को आएंगे नतीजे
 

Published By : Amit Dubey

पब्लिश्ड 6 October 2025 at 17:49 IST