अपडेटेड 4 November 2025 at 18:41 IST
Bihar Election 2025: बिहार में थम गया पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार, 6 नवंबर को 18 जिलों की इन 121 सीटों पर मतदान
Bihar Election First Phase: पहले चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। इनमें बिहार के दोनों उप-मुख्यंमत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा का भी नाम शामिल है। इनके अलावा 15 मंत्रियों की भी किस्मत का फैसला पहले चरण में होना है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Bihar Election First Phase: बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों में से 121 सीटों पर पहले चरण में 6 नवंबर को वोटिंग होनी है। इसको लेकर आज शाम 5 बजे से अब पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार थम चुके हैं। विभिन्न राजनीति दलों के नेता और खासकर प्रत्याशी अब डोर-टू-डोर घूमते हुए दिखेंगे।
मालूम हो कि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर भारत निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता लागू कर रखा है। इसको देखते हुए पहले चरण के चुनाव से 48 घंटे पहले 18 जिलों के 121 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव-प्रचार थम चुके हैं। आइए जानते हैं कि पहले चरण में 6 नवंबर को किन-किन सीटों पर मतदान होगा और कौन-कौन बड़े चेहरे चुनावी मैदान में हैं...
इन 121 सीटों पर पहले चरण में होगी वोटिंग
पहले चरण में जिन 121 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी, उनके नाम हैं - आलमनगर, बिहारीगंज, सिंहेश्वर, मधेपुरा, सोनबर्षा, सहरसा, सिमरी बख्तियारपुर, महिषी, कुशेश्वर अस्थान, गौराबौराम, बेनीपुर, अलीनगर, दरभंगा ग्रामीण, दरभंगा, हायाघाट, बहादुरपुर, केवटी, जाले, गायघाट, औराई, मीनापुर, बोचहां, सकरा, कुढ़नी, मुजफ्फरपुर, कांटी, बरुराज, पारू, साहेबगंज, बैकुंठपुर, बरौली, गोपालगंज, कुचायकोट भोरे, हथुआ, सिवान, जीरादेई, दरौली, रघुनाथपुर, दरौंधा, बड़हरिया, गोरियाकोठी, महराजगंज, एकमा, मांझी, बनियापुर, तरैया, मढ़ौरा , छपरा, गरखा, अमनौर, परसा, सोनपुर, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली, महुआ, राजा पाकड़, राघोपुर, महनार, पातेपुर, कल्याणपुर, वारिसनगर, समस्तीपुर, उजियारपुर, मोरवा, सरायरंजन, मोहिउद्दीननगर, विभूतिपुर, रोसड़ा, हसनपुर, चेरिया बरियारपुर, बछवाड़ा, तेघड़ा, मटिहानी साहेबपुर कमाल, बेगूसराय, बखरी, अलौली, खगड़िया, बेलदौर, परबत्ता, तारापुर, मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़ा, लखीसराय, शेखपुरा, बरबीघा, अस्थावां, बिहारशरीफ, राजगीर, इस्लामपुर, हिलसा, नालन्दा, हरनौत, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, दीघा, बांकीपुर, कुम्हरार, पटना साहिब, फतुहा, दानापुर, मनेर, फुलवारी, मसौढ़ी, पालीगंज, बिक्रम, सन्देश, बड़हरा, आरा, अगिआंव, तरारी, जगदीशपुर, शाहपुर, ब्रह्मपुर, बक्सर, डुमरांव और राजपुर।
दोनों उप मुख्यमंत्री और कई मंत्रियों की किस्मत दांव पर
पहले चरण में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर है। इनमें बिहार के दोनों उप-मुख्यंमत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा का भी नाम शामिल है। इनके अलावा 15 मंत्रियों की भी किस्मत का फैसला पहले चरण में होना है, जिनके नाम हैं - विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, मंगल पांडेय, मदन सहनी, नीतीन नवीन, महेश्वर हजारी, सुनील कुमार, रत्नेशसादा, केदार प्रसाद गुप्ता, सुरेन्द्र मेहता, संजय सरावगी, डा. सुनील कुमार, जिवेश कुमार, राजू कुमार सिंह और कृष्ण कुमार मंटू।
वहीं, बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष नरेन्द्र नारायण यादव, राम कृपाल यादव, श्याम रजक, अनंत सिंह, अमरेन्द्र पांडेय, हरिनारायण सिंह, उमेश कुशवाहा और श्रेयसी सिंह समेत कई दिग्गजों की किस्मत मतदाता 6 नवंबर को तय करेंगे।
Advertisement
14 नवंबर को आएंगे नतीजे
बिहार की कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में चुनाव हो रहा है। पहले चरण में 121 सीटों के लिए 6 नवंबर को वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 122 सीटों के लिए 11 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, इसके नतीजे 14 नवंबर 2025 को आएंगे।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 4 November 2025 at 18:31 IST