अपडेटेड 17 October 2025 at 19:41 IST
ओसामा को दिया टिकट तो बरपा हंगामा, अमित शाह बोले- अगर RJD आज भी शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट दे रही है तो बिहार सुरक्षित रह सकता?
Bihar Election: सिवान की कुल आठ विधानसभा सीटों में से एक है 108 रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र। यहां अभी राजद का दबदबा है और विधायक राजद के हरिशंकर यादव है। हरिशंकर ने 2020 के विधानसभा चुनाव में लोजपा के मनोज कुमार सिंह को 17 हजार से अधिक वोट से हराया था। साल 2015 में रघुनाथपुर सीट को राजद ने बीजेपी से जीत लिया था। तब बीजेपी के विक्रम कुंवर विधायक थे। अब यानी साल 2025 में रघुनाथपुर से राजद ने पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को टिकट दिया है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Bihar Election: बिहार में चुनावी बिगुल बजने के बाद विभिन्न राजनीतिक पार्टियों की रैलियां शुरू हो गई हैं। इस बीच आज एनडीए और बीजेपी की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार चुनाव को लेकर अपनी रैली की शुरुआत सारण से की है।
इस खास मौके पर अमित शाह ने कहा, "जिस प्रचार की शुरुआत सारण से होती है, उसमें विजय ही विजय आगे मिलता है। और अगर लालू के जंगलराज के खिलाफ, लड़ने का संकल्प लेना हो, पूरे बिहार के युवाओं को 20 साल पहले ये लालू-रबड़ी ने किस प्रकार से रखा था बिहार को, वो याद कराना हो, तो छपरा-सारण की भूमि से उचित जगह पूरे बिहार में और कोई नहीं है। "
इस दौरान गृह मंत्री ने राजद, पूर्व की लालू सरकार और बाहुबली मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को राजद के द्वारा टिकट देने पर निशाना साधा। ओसामा को टिकट देने पर बिहार में एनडीए के द्वारा कई सवाल भी उठाए जा रहे हैं।
NDA 20 साल में सबसे बड़े बहुमत के साथ बिहार में सरकार बनाने जा रहा है - अमित शाह
अमित शाह ने सारण में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, "NDA 20 साल में सबसे बड़े बहुमत के साथ बिहार में सरकार बनाने जा रहा है। हम बिहार में नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में लड़ रहे हैं और देश भर में हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एनडीए का नेतृत्व कर रहे हैं।"
Advertisement
उन्होंने कहा कि नीतीश जी की सरकार ने बिहार में बहुत सारे काम किए हैं। 1.67 करोड़ परिवारों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त दी।
वृद्ध और दिव्यांग पेंशन को बढ़ाकर 1100 रुपये तक पहुंचाया। हर जीविका बहन के खाते में मोदी जी और नीतीश जी ने 10 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर कर दी है। इंफ्रास्ट्रक्चर में इतने काम किए गए हैं कि अब बिहार में एक कोने से दूसरे कोने तक जाने में 5 घंटे से अधिक समय नहीं लगता।
RJD आज भी शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट दे रही है - अमित शाह
राजद ने मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को सिवान की रघुनाथपुर विधानसभा सीट के इस बार अपना प्रत्याशी बनाया है और टिकट दिया है। अभी यहां से राजद के हरिशंकर यादव विधायक हैं। उनका यहां से इस बार पार्टी ने टिकट काट दिया है।
Advertisement
शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट मिलने पर अमित शाह ने राजद पर निशाना साधा है। उन्होंने सारण में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "मैंने RJD की सूची देखी। उसमें शहाबुद्दीन के बेटे का नाम है। अगर RJD आज भी शहाबुद्दीन के बेटे को टिकट दे रही है, तो क्या बिहार सुरक्षित रह सकता है? अगर बिहार को सुरक्षित रखना है, तो मोदी जी और नीतीश जी की ही सरकार लानी होगी।"
108 रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र
सिवान की कुल आठ विधानसभा सीटों में से एक है 108 रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र। यहां अभी राजद का दबदबा है और विधायक राजद के हरिशंकर यादव है। हरिशंकर ने 2020 के विधानसभा चुनाव में लोजपा के मनोज कुमार सिंह को 17 हजार से अधिक वोट से हराया था।
साल 2015 में रघुनाथपुर सीट को राजद ने बीजेपी से जीत लिया था। तब बीजेपी के विक्रम कुंवर विधायक थे। अब यानी साल 2025 में रघुनाथपुर से राजद ने पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब को टिकट दिया है।
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 17 October 2025 at 19:37 IST