अपडेटेड 4 November 2025 at 18:08 IST
Bihar Election: चुनाव प्रचार के दौरान BJP सांसद रवि किशन पर हमले की कोशिश, एक्टर को पहले भी मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
Ravi Kishan: पटना में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए भाजपा सांसद रवि किशन ने चुनाव प्रचार के दौरान उन पर हुए हमले पर कहा,"नौतन में हम पर हमला करने की कोशिश हुई है...नारायण प्रसाद वहां के उम्मीदवार हैं हमारी सभा में लोग घुसे थे।"
- चुनाव न्यूज़
- 4 min read

Bihar Election, Ravi Kishan: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के दिग्गज और चुनाव प्रचारक लोगों के बीच दिख रहे हैं। इस बीच एनडीए और बीजेपी की ओर से गोरखपुर के सांसद एक्टर रवि किशन भी बिहार में चुनावी प्रचार में लगे हुए हैं। इस दौरान उनपर हमले की कोशिश की खबर सामने आई है।
भाजपा सांसद रवि किशन के ऊपर चुनाव प्रचार के दौरान हमले की कोशिश की गई है। यह घटना तब हुई जब वे पश्चिमी चंपारण के नौतन विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी और बिहार सरकार के मंत्री रहे नारायण प्रसाद के समर्थन में रैली कर रहे थे। एक्टर और सांसद रवि किशन ने इस घटना की खुद जानकारी दी है। यहां बता दें कि इससे पहले भी रवि किशन को जान से मारने की धमकी मिली थी।
नौतन में हम पर हमला करने की कोशिश हुई है - रवि किशन
पटना में न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए भाजपा सांसद रवि किशन ने चुनाव प्रचार के दौरान उन पर हुए हमले पर कहा,"नौतन में हम पर हमला करने की कोशिश हुई है...नारायण प्रसाद वहां के उम्मीदवार हैं हमारी सभा में लोग घुसे थे।"
उन्होंने आगे कहा, " कल रात को नितिन नवीन की सभा के बाद भी हमला करने की कोशिश हुई थी। इससे पता चलता है कि विरोधी दल को पता चल गया है कि उनकी बुरी हार है तो अब वे हम पर हमला करने की कोशिश और जान से मरने की धमकी दी।"
Advertisement
रवि किशन ने बताया, “ एक को पकड़ा गया जो गोरखपुर थाने में है एक और दिल्ली में फोन कॉल आया है उसे भी पकड़ा जाएगा....यूपी पुलिस और योगी आदित्यनाथ को मैं दिल से धन्यवाद करता हूं कि जो हमको धमकाया था वो पकड़ा गया है और बाकि लोगों को खोजा जा रहा है और इसके पीछे कौन है उसे भी ढूंढा जा रहा है।”
मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि न मैं इन धमकियों से डरता हूं, न झुकूंगा - रवि किशन
इससे पहले रवि किशन को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी। 13 अक्टूबर को उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखकर इसकी जानकारी दी थी। रवि किशन ने बताया था, “मुझे हाल ही में फोन पर अपशब्द कहे गए, मेरी माता जी को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया। यहां तक कि मुझे जान से मारने की धमकियां दी गईं और प्रभु श्रीराम के प्रति अपमानजनक शब्द कहे गए। यह न केवल मेरे व्यक्तिगत सम्मान पर, बल्कि हमारी आस्था और भारतीय संस्कृति के मूल तत्वों पर भी सीधा प्रहार है। ऐसे कृत्य समाज में नफरत और अराजकता फैलाने की कोशिश हैं, जिनका जवाब लोकतांत्रिक और वैचारिक मजबूती से दिया जाएगा। मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि न मैं इन धमकियों से डरता हूं, न झुकूंगा।”
Advertisement
उन्होंने आगे लिखा, "जनसेवा, राष्ट्रवाद और धर्म के पथ पर चलना मेरे लिए कोई राजनीतिक रणनीति नहीं, बल्कि जीवन का संकल्प है। मैं इस मार्ग पर हर परिस्थिति में अडिग रहूंगा, चाहे इसके लिए मुझे किसी भी कीमत का सामना क्यों न करना पड़े। यह मार्ग कठिन है, पर मुझे इसी में अपना जीवन सार्थक दिखाई देता है। मेरे लिए यह संघर्ष आत्मसम्मान, आस्था और कर्तव्य की रक्षा का प्रतीक है और मैं अंत तक दृढ़ रहूंगा, निष्ठावान रहूंगा।"
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 4 November 2025 at 18:01 IST