अपडेटेड 3 November 2025 at 12:03 IST
Bihar Election: बिहार चुनाव को लेकर PM से लेकर CM तक की धुआंधार रैलियां, सहरसा-कटिहार में मोदी भरेंगे हुंकार तो पटना में गरजेंगे योगी
बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धुआंधार चुनावी दौरा सोमवार को भी जारी रहेगा। सीएम योगी भी आज बिहार में चुनावी रैलियों में हुंकार भरेंगे।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Show Quick Read
बिहार में 6 नवंबर को पहले चरण के लिए मतदान होना है। मतदान से पहले प्रदेश में चुनाव प्रचार पूरे जोर-शोर से चल रहा है। पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार अंतिम चरण में है। इस कड़ी में आज, सोमवार को NDA और विपक्षी महागठबंधन के तमाम दिग्गज चुनावी मैदान में उतरेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर बिहार दौरे पर जहां वो सहरसा-कटिहार में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे तो सीएम योगी भी दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सारण और पटना में चार रैलियां करेंगे। कांग्रेस की ओर से प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे चुनावी रैलियों में हुंकार भरेंगे।
बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धुआंधार चुनावी दौरा सोमवार को भी जारी रहेगा। पीएम मोदी आज राज्य के दो जिलो सहरसा और कटिहार में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी का पहला संबोधन सहरसा जिले में होगा। वो दोपहर 1:45 बजे यहां चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद, PM मोदी कटिहार के लिए रवाना हो जाएंगे। दोपहर 3:30 बजे पीएम मोदी की दूसरी जनसभा होगी।
सहरसा और कटिहार में पीएम भरेंगे हुंकार
इससे पहले रविवार को भी पीएम मोदी बिहार दौरे पर थे। पीएम मोदी आरा, नवादा और पटना में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। पटना में उनका भव्य रोड शो हुआ, जिसके बाद वो पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंचे। वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आज बिहार भी गरजेंगे। सीएम योगी, मुजफ्फरपुर, सारण और पटना में चार रैलियां को संबोधित करेंगे। इससे पहले दरभंगा में सीएम योगी ने चुनावी रैली को संबोधित किया।
विपक्ष के दिग्गज इन रैलियों को करेंगे संबोधित
सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी भी बिहार में आज तीन रैलियां कर महागठबंधन के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश करेंगे।अखिलेश पूर्वी चंपारण, सीवान और कैमूर में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। वहीं, कांग्रेस के दिग्गज भी सोमवार को चुनावी मैदान में उतरेंगे। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी लखीसराय और रोसेरा में महागठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगी। जबकि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे वैशाली में जनता को संबोधित करेंगे। बिहार में चुनावी सरगर्मी चरम पर है और सभी दलों के स्टार प्रचारक मतदाताओं को लुभाने में जुटे हैं। मतदान की तारीखें नजदीक आने के साथ प्रचार अभियान और तेज हो गई है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 3 November 2025 at 11:56 IST