अपडेटेड 29 October 2025 at 16:03 IST
'लालू बेटे तेजस्वी को CM तो सोनिया राहुल गांधी को PM बनाना चाहते हैं, लेकिन दोनों पद...', दरभंगा में महागठबंधन पर गरजे अमित शाह
अमित शाह ने रैली में कहा, "हवाईअड्डा पहले ही बन चुका है और एम्स का निर्माण हो रहा है। अब, दरभंगा को जल्द ही मेट्रो रेल मिलेगी।" उन्होंने आगे कहा कि एनडीए सरकार ने मैथिली को राजभाषा का दर्जा दिया और भारत के संविधान का उस भाषा में अनुवाद करवाया।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि आरजेडी और कांग्रेस के शीर्ष नेता अपने बेटों को बढ़ावा देना चाहते हैं। 2025 के बिहार विधानसभा चुनावों के लिए मिथिला के अलीनगर से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर का समर्थन करने के लिए मतदाताओं से आग्रह करते हुए, अमित शाह ने कहा: "हमने 25 वर्षीय मैथिली ठाकुर को टिकट दिया है, जिनका कोई राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है। क्या यह कभी राजद या कांग्रेस में हो सकता है? लालू अपने बेटे तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम बनाना चाहते हैं; सोनिया गांधी अपने बेटे राहुल गांधी को पीएम बनाना चाहती हैं। लेकिन दोनों में से कोई भी पद खाली नहीं है।"
दरभंगा में अमित शाह की जनसभा
दरभंगा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दरभंगा को जल्द ही मेट्रो रेल परियोजना मिलेगी। अमित शाह ने रैली में कहा, "हवाईअड्डा पहले ही बन चुका है और एम्स का निर्माण हो रहा है। अब, दरभंगा को जल्द ही मेट्रो रेल मिलेगी।" उन्होंने आगे कहा कि एनडीए सरकार ने मैथिली को राजभाषा का दर्जा दिया और भारत के संविधान का उस भाषा में अनुवाद करवाया।
अमित शाह ने कहा, "कांग्रेस, लालू और उनके सहयोगियों ने 70 साल तक अनुच्छेद 370 की रक्षा की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया। एक समय था जब आतंकवादी भारत की धरती को खून से लथपथ कर देते थे... लेकिन फिर एक सर्जिकल स्ट्राइक की गई, दूसरी बार एयर स्ट्राइक की गई और तीसरी बार, ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया, जिसके दौरान पाकिस्तान को साफ कर दिया गया," ।
Advertisement
माता सीता का बनेगा मंदिर
शाह ने आगे कहा, "केंद्र ने कट्टरपंथी संगठन पीएफआई पर प्रतिबंध लगा दिया और उसके सदस्यों को गिरफ्तार किया, एनडीए उन्हें जेल से बाहर नहीं निकलने देगा। अगर आप लालू एंड कंपनी को सत्ता में लाते हैं, तो पीएफआई सदस्य जेल से बाहर होंगे।" उन्होंने कहा कि मिथिला में "माता सीता" को समर्पित एक मंदिर का निर्माण किया जाएगा और उनके जीवनकाल में उनके द्वारा दौरा किए गए सभी स्थानों को राम सर्किट से जोड़ा जाएगा।
Advertisement
शाह ने कहा, "वर्षों तक, भगवान राम एक तम्बू में रहे। टीएमसी, भाजपा, समाजवादी पार्टी, किसी ने भी राम मंदिर को बनने नहीं दिया। जब पीएम मोदी सत्ता में आए, तो उन्होंने राम मंदिर का निर्माण कराया... राम मंदिर बन गया है, अब मिथिला में देवी सीता के मंदिर के निर्माण की बारी है, उनके सभी स्थानों को राम सर्किट से जोड़ा जाएगा।"
लालू और राहुल घुसपैठियों के रक्षक- शाह
वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बेगूसराय में कहा, "राहुल बाबा डेढ़ महीने पहले यहां आए थे। अब, एक महीने बाद, वह आज फिर आए हैं। जब वह पहले आए थे, तो उन्होंने एक 'घुसपैठिया बचाओ यात्रा' निकाली थी। आज मैं बेगूसराय के लोगों से पूछने आया हूं, क्या बांग्लादेशी घुसपैठियों को बिहार के कर दाता सूची में शामिल किया जाना चाहिए? लालू और राहुल दोनों बांग्लादेशी घुसपैठियों के रक्षक बन गए। लेकिन आज मैं आपसे एक वादा करके जा रहा हूं कि अगर आप हमारे चारों उम्मीदवारों को चुनते हैं, तो भाजपा बिहार की धरती से हर घुसपैठिये को चुन-चुनकर निकालने का काम करेगी..."
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 29 October 2025 at 16:03 IST