अपडेटेड 1 March 2024 at 15:38 IST
बांसुरी स्वराज, शिवराज सिंह चौहान, कपिल मिश्रा... BJP की पहली लिस्ट से पहले सामने आए कई संभावित नाम
बीजेपी इस बार कई सांसदों का टिकट काट सकती है। आंकड़ा 60-70 सीटों का बताया जा रहा है, जहां बीजेपी दूसरे चेहरों को मौका दे सकती है।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Lok Sabha Election : लोकसभा चुनावों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की पहली लिस्ट का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। संभावनाएं ये हैं कि पहली लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह जैसे कई दिग्गजों के नाम हो सकते हैं। उसके अलावा कमजोर सीटों पर भी बीजेपी पहली लिस्ट में ही उम्मीदवारों की घोषणा कर सकती है। एक-दो दिन में लिस्ट आने की संभावनाओं के बीच कई नामों की चर्चा अभी से होने लगी है।
गुरुवार को बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक थी, जिसमें करीब 17 राज्यों की लोकसभा सीटों पर चर्चा हुई। सूत्र बताते हैं कि 155 से ज्यादा सीटों पर मुहर लगाई जा चुकी है, जिसकी सूची एक-दो दिन में जारी की जा सकती है। हालांकि तस्वीर भारतीय जनता पार्टी की लिस्ट सामने आने के बाद ही साफ हो पाएगी, लेकिन लिस्ट जारी होने से पहले कई संभावित नाम सामने आए हैं। इन नामों में ज्यादातर नए और बड़े स्टार शामिल हैं। संभावित नए चेहरे-
- सुषमा स्वराज के बेटी बांसुरी स्वराज
- अभिनेत्री कंगना रनौत
- पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह
- भोजपुरी स्टार पवन सिंह
- बीजेपी नेता कपिल मिश्रा
- सतीश पूनिया
- शिवराज सिंह चौहान
- दिनेश शर्मा
- त्रिवेंद्र सिंह रावत
इन सांसदों को फिर मिल सकता है मौका
सूत्र बताते हैं कि तेलंगाना से 4-5 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द की जा सकती है, जिनमें मौजूदा सांसदों जी किशन रेड्डी, बंदी संजय कुमार और अरविंद धर्मपुरी को दोबारा टिकट दिया जा सकता है। असम में बीजेपी 11 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल डिब्रूगढ़ से चुनाव लड़ सकते हैं, जबकि राज्य मंत्री रामेश्वर तेली को राज्यसभा भेजा जा सकता है।
कट सकते हैं कई सांसदों के टिकट
सूत्र बता रहे हैं कि बीजेपी इस बार कई सांसदों का टिकट काट सकती है। आंकड़ा 60-70 सीटों का बताया जा रहा है, जहां बीजेपी दूसरे चेहरों को मौका दे सकती है। सूत्र बताते हैं कि बीजेपी दिल्ली में चार मौजूदा सांसदों के टिकट काट सकती है।
Advertisement
यूपी में बीजेपी का फॉर्मूला
सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में सहयोगी दलों के लिए 5 सीटें बीजेपी छोड़ेगी। 75 सीटों पर बीजेपी लड़ेगी चुनाव, जिसमें 74 पर बीजेपी उम्मीदवार और एक सीट पर निषाद पार्टी का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा। अपना दल एस और रालोद के लिए बीजेपी दो-दो सीटें छोड़ेगी। सुभासपा को बीजेपी एक सीट देगी।
यह भी पढ़ें: बागी विधायकों से मुलाकात, फिर दिल्ली रवाना... विक्रमादित्य डैमेज कंट्रोल में लगे आलाकमान को देंगे झटका?
Advertisement
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 1 March 2024 at 15:34 IST