अपडेटेड 3 February 2025 at 16:07 IST
Milkipur by-election: 'मिल्कीपुर चुनाव नहीं, चुनौती है, नतीजे तय करेंगे भविष्य की सियासत'; प्रचार के आखिरी दिन बोले अखिलेश
Milkipur by-election: 'मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यह मिल्कीपुर का चुनाव ऐतिहासिक चुनाव होने जा रहा है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Milkipur by-election: उत्तर प्रदेश के बहुचर्चित मिल्कीपुर सीट के लिए आज शाम 5 बजे चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। 5 फरवरी को मिल्कीपुर उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी, उससे पहले चुनाव प्रचार के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी ( Samajwadi Party ) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने एक रैली को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) पर जमकर निशाना साधा।
मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यह मिल्कीपुर का चुनाव ऐतिहासिक चुनाव होने जा रहा है, यहां पर जितने भी लोग हैं वह सब जानते होंगे देश में और खासकर उत्तर प्रदेश में एक ही चुनाव हो रहा है। वैसे तो इस चुनाव को जो और उपचुनाव थे उनके साथ हो जाना चाहिए था लेकिन किन्हीं कारणों से चुनाव हो नहीं पाया। जिस समय 10 सीटों चुनाव होते तो आपके मिल्कीपुर का भी चुनाव हो जाता लेकिन बीजेपी ने जानबूझकर के चुनाव नहीं होने दिया, वह जानते थे कि मिल्कीपुर की जनता समाजवादियों का साथ कभी छोड़ नहीं सकती है, इसलिए उन्होंने चुनाव टाला।
मिल्कीपुर के नतीजे भविष्य की राजनीति की दिशा तय करेंगे- अखिलेश यादव
सपा प्रमुख ने कहा कि हम लोग भी इंतजार करते रहे कि कब तक टालेंगे, जो चुनाव से भागेंगे जनता उनसे हिसाब करके उन्हें मिल्कीपुर से बाहर निकलने का काम करेगी। यह चुनाव जो मिल्कीपुर का होने जा रहा है, यह चुनाव नहीं चुनौती है, मिल्कीपुर का चुनाव तो है ही साथ ही नई चुनौती भी है। यह चुनाव जनता बनाम शासन होने जा रहा है, यह चुनाव मतदाताओं में और प्रशासन के बीच में होने जा रहा है। यह चुनाव न केवल अभी के परिणाम का संदेश होगा बल्कि आने वाले समय में राजनीति की दिशा क्या होगी उसका भी संदेश देने जा रहा है।
Advertisement
लखनऊ वालों को नींद नहीं आ रही है- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि मैं आज मिल्कीपुर में अपने कार्यकर्ताओं और जनता से मिलने आया हूं लेकिन कई लोग गिनती करके बता रहे थे मिल्कीपुर के परिणाम की वजह से लखनऊ वालों को नींद नहीं आ रही है। वैसे तो जब से अयोध्या हारे हैं भारतीय जनता पार्टी के लोग सो नहीं पा रहे हैं। जब एक करवट लेकर के सोने की कोशिश करते हैं तो उन्हें उत्तर प्रदेश की हार याद आ जाती है और जब वह दूसरी करवट लेते हैं तो अयोध्या की हार उन्हें याद आ जाती है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 3 February 2025 at 16:05 IST