sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:43 IST, February 1st 2025

Delhi Election: यमुना सफाई से शीशमहल, शराब घोटाला से दिल्ली में कूड़े के पहाड़ तक, केजरीवाल पर अमित शाह का चौतरफा प्रहार

अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में 3G की सरकार चल रही है। 3G का मतलब है- घोटाले वाली सरकार, घुसपैठियों को पनाह देने वाली सरकार और घपले करने वाली सरकार।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Amit Shah In Delhi Elections
Amit Shah In Delhi Elections | Image: X- @BJP4India

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव में 4 दिन का समय शेष है, दो दिन बाद चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। 5 तारीख को दिल्ली की जनता अपने मताधिकर का प्रयोग करेंगी और 8 तारीख को पता चल जाएगा कि दिल्ली के दिल में क्या है? उससे पहले आज गृहमंत्री अमित शाह ने मुस्तफाबाद विधानसभा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

अमित शाह ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार को 10 साल हो गए, अब समय आ गया है, दिल्ली को इस AAP-दा से मुक्त करने का। अब समय आ गया है, दिल्ली को शराब माफियाओं से मुक्त करने का, अब समय आ गया है, घोटालेबाजों की दुकानें बंद करने का, अब समय आ गया है, कट्टर बेईमानों को दिल्ली से हटाने का।

अमित शाह ने कहा कि दिल्ली में 3G की सरकार चल रही है। 3G का मतलब है- घोटाले वाली सरकार,  घुसपैठियों को पनाह देने वाली सरकार और घपले करने वाली सरकार।

आप ने प्रदूषण फैलाकर यमुना के पानी को जहरीला बना दिया- अमित शाह

गृहमंत्री ने कहा कि ये (केजरीवाल) बस बहाने बना रहे हैं कि हरियाणा सरकार ने यमुना के पानी में जहर मिला दिया है। केजरीवाल  जहर हरियाणा सरकार ने नहीं मिलाया, आपने प्रदूषण फैलाकर यमुना के पानी को जहरीला बना दिया है। केजरीवाल कहा था, हम यमुना नदी को साफ करेंगे, छठ पूजा बहुत अच्छे से होगी और मैं यमुना में डुबकी लगाउंगा। लेकिन आज तक न छठ पूजा के घाट अच्छे हुए और न ही यमुना का पानी साफ हुआ।

शाह ने कहा कि दिल्लीवालों के पैसों से करोड़ों का अपना घर बनाने वाले केजरीवाल बड़े भोले बनकर कहते थे कि हम गाड़ी नहीं लेंगे, बंगला नहीं लेंगे, सिक्योरिटी नहीं लेंगे। इन्होंने तो करोड़ों का बंगला भी बनाया और हजारों करोड़ का घोटाला भी किया।

पीएम ने बजट में पूर्वांचल को निहाल कर दिया- अमित शाह

उन्होंने कहा कि आज पीएम मोदी ने इस बजट में पूर्वांचल को निहाल कर दिया है। बिहार, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड को हजारों करोड़ रुपये की योजनाएं दी हैं। साथ ही मध्यम वर्ग को ₹12 लाख तक की आय को इनकम टैक्स से मुक्त कर दिया है। Gig Workers को ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर करना है और आपको मुफ्त इलाज मिलेगा।

केजरीवाल ने दिल्ली को कूड़ादान बना दिया- अमित शाह

केजरीवाल ने दिल्ली को कूड़ादान बना दिया है, बारिश में दिल्ली गंदे पानी के झील में परिवर्तित हो जाती है। दिल्ली में गटर के पानी से बीमारियां फैल रही हैं। मैं आपसे अपील कर रहा हूं कि एक बार पीएम मोदी को मौका दीजिए, पांच साल में दिल्ली को हम दुनिया की सबसे ​अच्छी राजधानी बनाने का काम करेंगे।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव से पहले AAP को बड़ा झटका, 8 MLA और एक पार्षद BJP में शामिल

अपडेटेड 17:43 IST, February 1st 2025