sb.scorecardresearch

अपडेटेड 23:06 IST, February 2nd 2025

राहुल गांधी ने केजरीवाल को दिल्ली में मुहैया कराए जा रहे ‘बदबूदार’ पानी को पीने की चुनौती दी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के लोगों को मुहैया कराए जा रहे ‘‘बदबूदार पानी’’ को पीने की चुनौती दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Rahul Gandhi, Arvind Kejriwal,
Rahul Gandhi, Arvind Kejriwal, | Image: PTI

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के लोगों को मुहैया कराए जा रहे ‘‘बदबूदार पानी’’ को पीने की चुनौती दी और उन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह झूठे वादे करने का आरोप लगाया।

बल्लीमारान से कांग्रेस उम्मीदवार हारून यूसुफ के समर्थन में पुरानी दिल्ली के हौज काजी चौक पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि केवल उन्होंने और उनकी पार्टी ने ही 2020 के दिल्ली दंगों के दौरान हिंसा का सामना करने वालों का साथ दिया और उत्पीड़न का सामना करने वाले किसी भी व्यक्ति के साथ पार्टी हमेशा खड़ी रहेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि देश के लोगों को नफरत और हिंसा फैलाने वाली भाजपा/आरएसएस की विचारधारा और कांग्रेस की प्रेम और भाईचारे की विचारधारा के बीच चुनाव करना होगा।

गांधी ने कहा, ‘‘नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस के बीच लड़ाई चल रही थी। जब यह लड़ाई चल रही थी, तब अरविंद केजरीवाल आए और बिजली के खंभे पर चढ़ गए और दावा किया कि वह नयी राजनीति लाएंगे, भ्रष्टाचार को खत्म करेंगे, यमुना के पानी और दिल्ली को साफ करेंगे और भाईचारा फैलाएंगे।’’

गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी में मुहैया कराए जाने वाले पानी की बोतल दिखाते हुए कहा कि केजरीवाल ने यमुना को साफ करने का दावा किया है। उन्होंने आप प्रमुख को दिल्ली में मुहैया कराए जाने वाले पानी का एक गिलास पीने की चुनौती दी और कहा कि ‘‘हम आपको (केजरीवाल को) अस्पताल में देखेंगे।’’

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने बोतल में भरे पानी को दिखाते हुए कहा कि यह ‘‘बदबूदार’’ है। गांधी ने यह भी कहा कि केजरीवाल दावा करते हैं कि उनकी राजनीति गरीबों के लिए है, लेकिन टीम केजरीवाल में पिछड़े और दलित समुदायों या अल्पसंख्यक समुदायों (मुस्लिम और सिख) से एक भी व्यक्ति नहीं है।

इसे भी पढ़ें: 'केजरीवाल रच रहे भ्रष्टाचारी षड्यंत्र', BJP ने AAP पर लगाए गंभीर आरोप

पब्लिश्ड 23:06 IST, February 2nd 2025