पब्लिश्ड 20:18 IST, February 5th 2025
एग्जिट पोल : मनोज तिवारी ने PM को सुनने वाला फैसला बताया.. योगेंद्र चंदोलिया ने कहा- आपदा का अंत तय
MATRIZE EXIT POLL : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुका है, एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ रहे हैं। शुरुआती रुझानों में BJP को बढ़त मिलती दिख रही है।

MATRIZE EXIT POLL : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो चुका है और एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ रहे हैं। शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है, जिस पर बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी और कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाई है। दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनना तय है और अरविंद केजरीवाल के 11 साल के कुशासन का अंत होगा।' मनोज तिवारी बोले- ‘एग्जिट पोल्ल से भी अच्छा परिणाम होगा, हम सुबह से जगे हैं, प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है, दिल्ली की जनता ने मोदी जी को फैसला सुना दिया है।’
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मैटराइज सर्वे एजेंसी ने ये सर्वे दिल्ली के 37547 लोगों पर किया है। इसमें से 17647.09 पुरुष मतदाता,11,639.57 महिला मतदाता और पहली बार वोट करने वाले कुल 8260.34 मतदाताओं से बातचीत की है। ये सर्वे CITI मैथेड पर किया गया है।
मैटराइज सर्वे एजेंसी का एग्जिट पोल
मैटराइज सर्वे एजेंसी के सर्वे के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी को पुरुषों के 41 फीसदी वोट और महिलाओं के 46 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है। वहीं भारतीय जनता पार्टी की बात करें तो इस चुनाव में दिल्ली के 46 फीसदी पुरुष और 43 फीसदी महिलाओं का समर्थन उनके साथ है। वहीं कांग्रेस की बात करें तो इस चुनाव में कांग्रेस को 9 फीसदी पुरुषों और 8 फीसदी महिलाओं के वोट मिलने की संभावना जताई गई है। 4 फीसदी पुरुष और 3 फीसदी महिला निर्दलीय उम्मीदवार को वोट करेंगे।
बेरोजगारी के मुद्दे पर दबा सबसे ज्यादा बटन
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो चुकी है। शाम 6 बजते ही वोटिंग की प्रक्रिया का दौर थम गया। चुनाव आयोग के जारी किए आंकड़ों के मुताबिक शाम 5 बजे तक दिल्ली की 57.70 फीसदी मतदान हुए। अब वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे आने लगे हैं। मैट्रिज के एग्जिट पोल में भाजपा की सरकार बनती दिख रही है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव एग्जिट पोल के शुरुआती नतीजे चौंकाने वाले हैं। मैट्रिज की मानें तो इस बार AAP और BJP के बीच कांटे का मुकाबला है। मैट्रिज के सर्वे के मुताबिक, दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को 32 से 37 सीटें, भारतीय जनता पार्टी को 35 से 40 और कांग्रेस को शून्य से एक सीट मिलने की उम्मीद है। ध्यान रहे यह नतीजे एग्जिट पोल के हैं। चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। नतीजे घोषित होने के बाद ही तय होगा कि किसकी सरकार बनेगी।
दिल्ली की जनता ने इन मुद्दों पर डाला वोट
Matrize के अनुसार दिल्ली की जनता ने सबसे ज्यादा वोट बेरोजगारी के मुद्दे पर दिया है। इसके बाद दूसरे नंबर पर भ्रष्टाचार का मुद्दा रहा, जिस पर वोटिंग हुई। तीसरे नंबर पर बढ़ती महंगाई, चौथे पर सड़क, पांचवें पर मुफ्त बिजली और पानी, छठे नंबर पर इनकम टैक्स में राहत, और सातवें नंबर पर बढ़ता प्रदूषण का मुद्दा रहा। वहीं स्विंग वोटर्स ने सबसे कम फीसदी वोट किया।
अपडेटेड 20:18 IST, February 5th 2025