अपडेटेड 8 February 2025 at 17:05 IST
Delhi Chunav Result 2025: संगम विहार, GK, कालकाजी से लेकर त्रिलोकपुरी तक...जानिए दिल्ली की इन सीटों का हाल
Election Commission of India Delhi Results 2025: दिल्ली में आज चुनाव परिणामों का दिन है। किसकी सरकार अगले पांच साल दिल्ली की सत्ता पर राज करेगी ये साफ हो जाएगा।
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

Election Commission of India Delhi Results 2025: दिल्ली में आज चुनाव परिणामों का दिन है। किसकी सरकार अगले पांच साल दिल्ली की सत्ता पर राज करेगी ये साफ हो जाएगा। सुबह 8 बजे से विधानसभा चुनाव की काउंटिंग शुरू होगी और अगले कुछ घंटों में धीरे-धीरे स्थिति साफ होने लगेगी। तमाम एग्जिट पोल्स में तो इस बार दिल्ली में BJP को बढ़त मिलती दिखाई गई है। वहीं, AAP की राह इस बार थोड़ी मुश्किल हो सकती है।
वैसे तो दिल्ली की हर सीट पर ही नजर रहने वाली है। पर यहां बात हम संगम विहार, ग्रेटर कैलाश, कालकाजी, त्रिलोकपुरी, तुगलकाबाद, बदरपुर, ओखला और कोंडली विधानसभा सीट की करेंगे। ग्रेटर कैलाश की सीट पर सबकी नजर है क्योंकि एक तो वो दिल्ली का वीआईपी इलाका है और दूसरा वहां से आप के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज मैदान में हैं।
ग्रेटर कैलाश से सौरभ भारद्वाज की हार
सौरभ भारद्वाज चुनाव हार गए हैं। ग्रेटर कैलाश से भाजपा की उम्मीदवार शिखा रॉय ने आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज को हराकर बड़ा उलटफेर कर दिया है। चुनाव आयोग के अनुसार, शिखा रॉय ने 3,188 मतों के अंतर से जीत दर्ज की है।
Advertisement
संगम विहार से बीजेपी की जीत
चंदन चौधरी बीजेपी की टिकट पर संगम विहार से चुनाव लड़े थे, जहां उन्होंने 'आप' प्रत्याशी को हराकर जीत हासिल की है। उन्होंने मौजूदा विधायक दिनेश मोहनिया को 344 वोटों के मामूली अंतर से हराया। इस सीट पर दोनों पार्टियों के बीच टाइट फाइट देखने को मिली।
Advertisement
कालकाजी सीट से रमेश बिधूड़ी की हार
दिल्ली विधानसभा चुनाव मतगणना में कालकाजी सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के रमेश बिधूड़ी, आम आदमी पार्टी की नेता और सीएम आतिशी से हार गए।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 8 February 2025 at 09:16 IST