sb.scorecardresearch

अपडेटेड 16:39 IST, February 4th 2025

दिल्ली में टी शर्ट और मफलर में लड़ाई चल रही है, इनका रिश्ता चाइनीज नूडल्स से भी ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड- संबित पात्रा

लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान संबित पात्रा ने इंडी गठबंधन को दो सदस्यों आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पर बिना नाम लिए हमला बोला।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Sambit Patra Targeted Rahul Gandhi-Arvind Kejriwal
Sambit Patra Targeted Rahul Gandhi-Arvind Kejriwal | Image: Facebook/PTI

Delhi assembly elections: लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान पुरी से भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के सांसद संबित पात्रा (Sambit Patra) ने इंडी गठबंधन को दो सदस्यों आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस ( Congress ) पर बिना नाम लिए हमला बोला। बीजेपी सांसद ने कहा कल दिल्ली का चुनाव है, इंडी अलायंस को लेकर भ्रामक स्थिति बनी हुई है, नाम लिए बिना मैं बता रहा हूं टी शर्ट और मफलर में लड़ाई चल रही है। टी शर्ट और मफलर के आरोप प्रत्यारोप चल रहा है, इनका रिश्ता चाइनीज नूडल्स से भी ज्यादा कॉम्प्लिकेटेड है।

संबित पात्रा ने कहा, टीशर्ट ने कहा है कि उन्होंने  एक नई तरीके की राजनीति की बात की थी यानी मफलर ने, खंबे पर चढ़ गए थे स्वेटर पहन कर, छोटी सी गाड़ी में आए थे वैगन आर में वैगन आर से आए थे और सीधे शीश महल में जाकर पार्क की है। सबसे बड़ा घोटाला शराब घोटाला किया है, ऐसा नेता प्रतिपक्ष ने आम आदमी पार्टी के लिए भरी सभा में बोला है और मफलर भी पीछे नहीं हटे हैं। मफलर ने कहा है टीशर्ट को कि टीशर्ट और टीशर्ट के जीजाजी यह दोनों नेशनल हेराल्ड केस में जेल के अंदर चक्की पीसने चाहिए यह टीशर्ट और टीशर्ट के जीजाजी बाहर कैसे हैं। अब आप बताइए चाइनीस नूडल्स भी इतना कॉम्प्लिकेटेड नहीं होता जितना इंडिया अलाइंस में इनका रिश्ता कॉम्प्लिकेटेड है।

कल होगी दिल्ली में वोटिंग

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को होने हैं और परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। बता दें कि दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं और सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को कम से कम 36 सीटों की आवश्यकता होती है। वर्तमान में,आम आदमी पार्टी (AAP) सत्ता में है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस आगामी चुनाव में अपनी स्थिति मजबूत करने का प्रयास कर रही हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या उत्तराखंड और गुजरात की तरह महाराष्ट्र में भी लागू होगी UCC ?

पब्लिश्ड 16:38 IST, February 4th 2025