sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 17:18 IST, February 5th 2025

Delhi Election Exit Poll: दिल्ली में एग्जिट पोल में कौन मारेगा बाजी? सबसे सटीक नतीजों के लिए यहां देखें

रिपब्लिक भारत, Republic-PMARQ, Republic-Matrize और Axis My India के जरिए व्यापक कवरेज के साथ महा एग्जिट पोल लेकर आया है। शाम 6:30 बजे नतीजें जारी होंगे।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Assembly Election Exit Poll
Delhi Election Exit Poll | Image: Republic

Delhi Assembly Election Exit Poll: दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए बुधवार सुबह से हो रही वोटिंग थोड़ी देर बाद खत्म होने वाली है। दिल्ली में आम आदमी पार्टी लगातार तीसरी बार सत्ता में आने के लिए चुनाव लड़ रही है। वहीं, बीजेपी 26 साल की सत्ता का सूखा खत्म करने की लड़ाई लड़ रही है और कांग्रेस दिल्ली में अपना अस्तित्व बचाने के लिए मैदान में है।

चुनाव परिणाम से पहले दिल्ली की जनता का मूड समझने के लिए रिपब्लिक भारत आपके लिए Republic-PMARQ, Republic-Matrize और Axis My India के जरिए व्यापक कवरेज के साथ महा एग्जिट पोल लेकर आया है। सबसे सटीक और सबसे भरोसेमंद Exit Poll मतदान प्रक्रिया खत्म होने के बाद शाम 6:30 बजे से Republic Bharat पर जारी किए जाएंगे। चुनाव आयोग ने वोटिंग खत्म होने के बाद ही मीडिया हाउस को एग्जिट पोल जारी करने के निर्देश दिए हैं। 

Exit Poll क्या है?

एग्जिट पोल वोटिंग खत्म होने के बाद किया जाने वाला एक सर्वेक्षण है, जिसका उद्देश्य वोटर के मूड को जानना और यह अनुमान लगाना है कि किस राजनीतिक दल की कितनी सीटें जीतने की संभावना है। आपको बतादें कि एग्जिट पोल आधिकारिक चुनाव परिणाम नहीं हैं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के फाइनल नतीजे 8 फरवरी को चुनाव आयोग द्वारा घोषित किए जाएंगे।

रिपब्लिक भारत का एग्जिट पोल कवरेज कैसे और कब देखें?

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सबसे सटीक और सबसे भरोसेमंद एग्जिट पोल रिपब्लिक भारत आपके लिए लेकर आएगा। वोटिंग के बाद शाम 6:30 बजे से एग्जिट पोल रिपब्लिक भारत के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाइव-स्ट्रीम किए जाएंगे। इसके लिए आप रिपब्लिक भारत की वेबसाइट, चैनल और यूट्यूब चैनल पर ट्यून कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  UP: मिल्कीपुर में सपा एजेंट को उठाकर ले जाने के आरोपों पर अयोध्या पुलिस का जवाब, वीडियो जारी कर दिए सबूत

अपडेटेड 17:31 IST, February 5th 2025