sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 19:28 IST, February 3rd 2025

Delhi elections: दिल्ली चुनाव को लेकर बढ़ायी गई सुरक्षा, अर्धसैनिक बलों की 150 कंपनी की तैनाती

Delhi elections: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले अर्धसैनिक बलों की 150 से अधिक कंपनी और 30,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे।

Follow: Google News Icon
  • share
paramilitary forces
paramilitary forces | Image: AP

Delhi elections: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले अर्धसैनिक बलों की 150 से अधिक कंपनी और 30,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। विशेष पुलिस आयुक्त (अपराध) और चुनाव प्रकोष्ठ के प्रभारी देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से बात करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में पांच फरवरी को होने वाले चुनाव की तैयारियों की रूपरेखा बतायी।

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली पुलिस के सभी जवान स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। चुनाव पूर्व सभी इंतजाम पहले ही कर लिए गए हैं।’’

उन्होंने कहा कि नियमित नकदी जब्ती के साथ-साथ मादक पदार्थ और शराब की रिकॉर्ड जब्ती हुई है। उन्होंने कहा कि करीब 3,000 मतदान केंद्रों की पहचान संवेदनशील के रूप में की गई है और इनमें से कुछ स्थानों पर ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा।

विशेष पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘‘संवेदनशील बूथ के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी और शांति, कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया दल (क्यूआरटी) भी तैनात किए जाएंगे।’’

कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ एक अंतर-राज्य समन्वय बैठक की

जनवरी में, दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा करने के लिए विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ एक अंतर-राज्य समन्वय बैठक की थी। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा की अध्यक्षता में हुई बैठक में हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।

पुलिस के एक अन्य अधिकारी ने कहा, ‘‘बैठक के दौरान, दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने कड़ी निगरानी बनाए रखने के लिए अर्धसैनिक बल की 150 से अधिक कंपनी और साइबर-विशेषज्ञ अधिकारियों का अनुरोध किया। मतदान के लिए 30,000 से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा।’’

अधिकारियों ने विभिन्न सुरक्षा मामलों पर खुफिया जानकारी और अन्य जानकारी का आदान-प्रदान किया, जिसमें सीमा जांच और संदिग्ध व्यक्तियों के सत्यापन सहित आतंकवाद रोधी उपायों को मजबूत करने का संकल्प लिया गया।

दिल्ली पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के कथित उल्लंघन के 1,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं। ये मामले 7 जनवरी, जब एमसीसी लागू हुई, और 2 फरवरी के बीच दर्ज किए गए। इस अवधि के दौरान आबकारी अधिनियम सहित विभिन्न कानूनी प्रावधानों के तहत कुल 33,434 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने सीमा चौकियों पर सतर्कता बढ़ाई

चुनाव से पहले, पुलिस ने सीमा चौकियों पर सतर्कता बढ़ा दी है और हथियारों, शराब और मादक पदार्थ की तस्करी सहित अवैध गतिविधियों पर नकेल कसी है। दिल्ली पुलिस ने कथित आचार संहिता उल्लंघन के 1,049 मामले दर्ज किए हैं और 462 अवैध आग्नेयास्त्र और 510 कारतूस जब्त किए हैं, जबकि शस्त्र अधिनियम के तहत 482 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने 1,08,258 लीटर शराब जब्त की है और 1,353 लोगों को गिरफ्तार किया है, साथ ही 77.9 करोड़ रुपये से अधिक का 196.602 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किया है।

पुलिस के अनुसार, सभी जिला डीसीपी और वरिष्ठ अधिकारियों को चुनाव तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई है। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) सचिन शर्मा ने कहा कि दल कई गतिविधियों में शामिल हैं, जैसे पुलिस सेल्फी पॉइंट लगाना और हर पात्र मतदाता को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करना।

चौकी प्रभारियों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश

डीसीपी शर्मा ने कहा, ‘‘कानून और व्यवस्था बनाए रखने के अलावा, हम अपने क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न पहलों को भी लागू कर रहे हैं। सभी थाना प्रभारी और पुलिस चौकी प्रभारियों को कानून और व्यवस्था बनाए रखने का निर्देश दिया गया है।’’

दक्षिण-पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि पुलिस दलों ने दिन-रात की गश्त बढ़ा दी है। दक्षिण-पूर्व जिले के डीसीपी रवि कुमार सिंह ने बताया कि अर्धसैनिक बलों के साथ दल फ्लैग मार्च कर रहे हैं। सिंह ने बताया, "कई संवेदनशील स्थानों पर रोजाना पैदल मार्च और फ्लैग मार्च किया जा रहा है।"

इसे भी पढ़ें: चुनाव के दिन किस समय शुरू होगी Delhi Metro की सेवाएं, पूरा टाइम टेबल

अपडेटेड 19:28 IST, February 3rd 2025