पब्लिश्ड 15:59 IST, February 5th 2025
Delhi Elections: 'ये तो हद हो गई...बूथ एजेंट्स को बंदी बनाकर कैसे रख सकते हो?', वोटिंग के बीच अरविंद केजरीवाल का बड़ा आरोप
अरविंद केजरीवाल ने बूथ एजेंट्स को बंदी बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि ये तो हद हो गई। रिलीवर को कैसे अंदर नहीं जाने दोगे?

Delhi Elections: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग जारी है, सभी 70 सीटों पर मतदान हो रहा है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने बूथ एजेंट्स को बंदी बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने एक्स पर लिखा है, "ये तो हद हो गई। रिलीवर को कैसे अंदर नहीं जाने दोगे? अंदर वाले बूथ एजेंट को अगर टॉयलेट जाना है तो क्या उसे बंदी बनाकर रखोगे? उसकी जगह रिलीवर तो जाएगा। ये तो human rights violation है। आप बूथ एजेंट्स को बंदी बनाकर कैसे रख सकते हो?
अरविंद केजरीवाल से पहले AAP सांसद राघव चड्ढा ने आरोप लगाते हुए कहा कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में कई जगहों से ऐसी शिकायत आ रही है कि रिलीवर को (मतदान केंद्र के) अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। अगर रिलीवर अंदर नहीं जाएगा और हमारा पोलिंग एजेंट बाहर नहीं आएगा तो कितना मतदान हुआ, फर्जी वोटिंग या विवाद तो नहीं हुआ, EVM ठीक से चल रही है या नहीं, ये सारी चीजें आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आ सकती हैं। हमने अनुरोध किया है कि हमारे रिलिवर्स को अंदर जाने की अनुमति दी जाए।
हमारे साथिओं को थाने में बैठाकर रखा हुआ है- राघव चड्ढा
राघव चड्ढा ने आरोप लगाया कि हमारे कुछ मजबूत साथी हैं उन लोगों को बिना किसी आरोप के थाने में बैठाकर रखा हुआ है। मेरा प्रशासन से ये अनुरोध है कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव में इस तरह का हस्तक्षेप न हो और पुलिस किसी भी मतदाता को बंधक बनाकर पुलिस स्टेशन में बंद नहीं कर सकती है। दिल्ली में कई जगहों से ये शिकायत आ रही है कि दिल्ली पुलिस और भाजपा के लोगों द्वारा कई ऐसी चीजें की जा रही है जो वैध नहीं है।
सीलमपुर सीट पर वोटिंग के दौरान हुआ हंगामा
दिल्ली की सीलमपुर सीट पर भी हंगामे की जानकारी सामने आई। सीलमपुर में अनेक महिलाओं ने आरोप लगाया कि बूथ पर जाने पर कहा गया कि उनकी वोट डाल दी गई है। बीजेपी उम्मीदवार ने आरोप लगाया था कि आर्यन पब्लिक स्कूल ब्रह्मपुरी में बने बूथ पर फर्जी वोटिंग हो रही है, जिसके बाद आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आमने सामने आ गए। इन कार्यकर्ताओं में धक्कामुक्की हुई। बाद में पुलिस ने बीच बचाव करवाकर मामला शांत किया।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में वोटिंग के बीच जंगपुरा में भारी हंगामा, मनीष सिसोदिया के सामने लगे मोदी-मोदी के नारे, भिड़े AAP और BJP कार्यकर्ता
अपडेटेड 15:59 IST, February 5th 2025