अपडेटेड 19 February 2025 at 14:58 IST
BIG BREAKING: दिल्ली में शपथ ग्रहण से पहले BJP का बड़ा ऐलान, दो नेताओं को चुना गया पर्यवेक्षक; कौन-कौन शामिल?
दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा इसका फैसला आज शाम बीजेपी के विधायक दल की बैठक में हो जाएगा। इससे पहले बीजेपी ने दिल्ली के पर्यवेक्षकों के नाम का ऐलान कर दिया
- चुनाव न्यूज़
- 2 min read

भाजपा के संसदीय बोर्ड ने दिल्ली प्रदेश में पार्टी विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त कर दिए हैं। भाजपा ने रविशंकर प्रसाद, ओपी धनखड़ को पर्यवेक्षक बनाया है। इन्हीं की उपस्थित में शाम को भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। पार्टी की ओर से जारी एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।
ये केंद्रीय पर्यवेक्षक शाम को बीजेपी विधायक दल की बैठक में जाएंगे और दिल्ली के मुख्यमंत्री के नाम का प्रस्ताव करेंगे। इसके बाद सारे विधायक और विधायक दल के नेता एलजी ऑफिस जाएंगे और वहां पर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। एलजी विधायक दल के नेता को सरकार बनाने का न्योता देंगे। बता दें कि कल दोपहर 12:05 बजे तय समय पर शपथ ग्रहण होगा। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी की सरकार में 7 मंत्री बनाए जा सकते हैं।
शपथ ग्रहण समारोह का नाम 'विकसित दिल्ली शपथ समारोह'
बता दें कि बीजेपी ने शपथ ग्रहण समारोह का नाम 'विकसित दिल्ली शपथ समारोह' रखा है। पार्टी ने पिछली आप सरकार पर आरोप लगाया था कि वो अपने कार्यकाल में अपने कर्तव्यों का पालन करने में नाकाम रही है। चुनावों से पहले, भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र 'विकसित दिल्ली संकल्प' में वादा किया था कि जब पार्टी सरकार बनाएगी, तो वह "दिल्ली को एक नई दिशा देगी।" इस वजह से बीजेपी ने शपथ ग्रहण समारोह का भी यही नाम रखा है।
Advertisement
रामलीला मैदान में शपथ समारोह
इस बीच, रामलीला मैदान में नयी सरकार के भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। कुछ विशिष्ट मेहमानों सहित लगभग 50,000 लोगों के इस समारोह में भाग लेने की संभावना है।
Advertisement
(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 19 February 2025 at 13:57 IST