sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 21:28 IST, February 3rd 2025

भाजपा ने बिजवासन में जल 'संकट' को लेकर आप पर निशाना साधा

BJP ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के बिजवासन में जल 'संकट' को लेकर आप सरकार पर निशाना साधा और कहा कि स्थानीय लोगों के घरों में पानी के पाइप बिजली के खंभों के जरिये पहुंचाए गए हैं और क्षेत्र में जल माफिया का प्रभाव है।

Follow: Google News Icon
  • share
Global water crisis
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: AP

भारतीय जनता पार्टी ने दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के बिजवासन में जल 'संकट' को लेकर सोमवार को आप सरकार पर निशाना साधा और कहा कि स्थानीय लोगों के घरों में पानी के पाइप बिजली के खंभों के जरिये पहुंचाए गए हैं और क्षेत्र में जल माफिया का प्रभाव है।

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने बिजवासन के अपने दौरे के दौरान कहा कि क्षेत्र में गंभीर जल संकट है और बिजली के खंभों पर पानी की पाइप का उलझा हुआ जाल ‘आप’ के 10 साल के 'कुशासन' को उजागर करता है।

उन्होंने कहा, 'मैंने भारत और दुनिया भर के कई शहरों की यात्रा की है, लेकिन बिजवासन में बिजली के खंभों से लटके पाइप से पानी की आपूर्ति का यह दृश्य अभूतपूर्व है।'

पात्रा ने कहा कि पूर्व मंत्री और बिजवासन निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार कैलाश गहलोत को क्षेत्र में टैंकर माफिया द्वारा की जा रही 'लूट' के बारे में पता चला।

उन्होंने दावा किया, 'मुफ्त पानी उपलब्ध कराने का दावा करने वाली आप सरकार के शासन में दो कमरों के घरों में रहने वाले बिजवासन के निवासियों को नहाने का पानी 800 रुपये प्रति माह और पीने का पानी 600 रुपये प्रति माह खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है।'

पिछले साल नवंबर में आप सरकार में परिवहन मंत्री के पद से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए गहलोत ने कहा कि वह चुनाव जीतने के 100 दिनों के भीतर बिजवासन निर्वाचन क्षेत्र के कापसहेड़ा इलाके में हर घर में दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) का कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए काम करेंगे।

अपडेटेड 21:28 IST, February 3rd 2025