sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 22:31 IST, February 3rd 2025

'आप दिल्ली में कम से कम 55 सीट जीतेगी', अरविंद केजरीवाल ने किया दावा

केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा की 70 में से 55 सीट मिलने का दावा करते हुए कहा कि यदि यहां भाजपा सत्ता में आ गई तो वह शहर में सभी मुफ्त योजनाओं को बंद कर देगी।

Follow: Google News Icon
  • share
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal | Image: @AamAadmiParty

AAP: आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा की 70 में से 55 सीट मिलने का दावा करते हुए सोमवार को एक बार फिर कहा कि यदि यहां भाजपा सत्ता में आ गई तो वह शहर में सभी मुफ्त योजनाओं को बंद कर देगी।

उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘मेरे अनुमान के मुताबिक (चुनाव में) आम आदमी पार्टी की 55 सीट आ रही हैं लेकिन अगर महिलाएं जोर लगा दें - सभी वोट करने जाएं और अपने घर के पुरुषों को भी आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए समझाएं - तो 60 से अधिक सीट भी आ सकती हैं।’’

आप ने 2015 के विधानसभा चुनाव में 67 तथा 2020 के विधानसभा चुनाव में 62 सीट जीती थीं। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पांच फरवरी को होने जा रहे मतदान के सिलसिले में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन केजरीवाल ने दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर में एक रैली को संबोधित किया तथा लोगों से आप के पक्ष में वोट डालने की अपील की।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं आपको बताता हूं कि आपको ‘आप’ को वोट क्यों देना है। आपने मुझे 10 साल पहले जिम्मेदारी दी थी और मैंने दिल्ली के लिए बहुत काम किया है। दिल्ली के लोगों को 24 घंटे बिजली मिलती है।’’

केजरीवाल ने दावा किया कि भाजपा 20 राज्यों में सत्ता में है, लेकिन इनमें से कहीं भी वह अपने लोगों को 24 घंटे बिजली नहीं दे रही है। उन्होंने कहा, ‘‘जैसे ही आप ‘कमल’ (भाजपा का प्रतीक कमल) बटन दबाएंगे, आपके घर पहुंचने से पहले ही बिजली चली जाएगी। राष्ट्रीय राजधानी में देश में सबसे सस्ती बिजली है। यहां 200 यूनिट मुफ्त है और 400 यूनिट के लिए 800 रुपये लिए जा रहे हैं। जो लोग 24 घंटे बिजली चाहते हैं, वे ‘झाडू’ (आप का निशान) का बटन दबाएं।’’

आप प्रमुख ने दावा किया कि हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश में लोगों का हर महीने कम से कम 5000 रुपये का बिजली बिल आ रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘अगर आप गलत बटन दबाते हैं, तो आपको हर महीने 5,000 रुपये बिजली बिल पर खर्च करने होंगे।’’

आप प्रमुख ने आरोप लगाया कि भाजपा दावा कर रही है कि अगर वह सत्ता में आई तो सभी मोहल्ला क्लिनिक बंद कर देगी। केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैंने आपके बच्चों के लिए अच्छी गुणवत्ता वाले सरकारी स्कूल बनवाए हैं। उन्हें अच्छी शिक्षा दीजिए, फिर मैं उन्हें महाविद्यालयों में दाखिला दिलाऊंगा और उनके लिए रोजगार की व्यवस्था भी करूंगा।’’

उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा उनकी मुफ्त योजनाओं की व्यवहार्यता पर सवाल उठा रही है और पूछ रही है कि इसके लिए धन कहां से आएगा। केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैंने 10 साल पहले घोषणा की थी कि मैं बिजली, पानी और शिक्षा मुफ्त करूंगा। अब मैं 2,100 रुपये देने का अपना वादा भी पूरा करूंगा। मैं भाजपा को बताना चाहता हूं कि मैं एक बनिया का बेटा हूं और मुझे गणित आता है। आप चिंता मत कीजिए, मैं पैसे का इंतजाम कर लूंगा। मैंने जो भी वादे किए थे, उन्हें पूरा किया है।’’

यह भी पढ़ें:  अखिलेश के सामने ही सपा सांसद ने कर दिया ऐलान- छोड़ दूंगा

अपडेटेड 22:31 IST, February 3rd 2025