अपडेटेड 22:22 IST, February 2nd 2025
'PM मोदी आजादी में हिस्सा लेने लायक नहीं थे', पीएम को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बिगड़े बोल
Delhi Election: दिल्ली चुनाव के लिए प्रचार करने के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के पीएम मोदी को लेकर बोल बिगड़ गए।

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए मुस्तफाबाद पहुंचे। मुस्तफाबाद में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला किया। भाजपा को घेरते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी को लेकर भड़काऊ बयान दिया।
मुस्तफाबाद में सभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ये महत्त्वपूर्ण चुनाव है। अगर कोई घर में चुप बैठेगा या अलग सोच से काम करेगा तो समझिये इससे देश का माहौल खराब होगा, दिल्ली का माहौल खराब होगा। वहीं उन्होंने आप संयोजक केजरीवाल को घेरते हुए कहा, "केजरीवाल ने आपके पास आकर वोट मांगकर कांग्रेस को गालियां देकर कांग्रेस के खिलाफ झूठी बातें की। केजरीवाल ने अलग-अलग तरीके से हमको बांटने की कोशिश की। ये वो ही इंसान है, जो पहले कहता था करप्शन के लिए वो लड़ रहे हैं। इसने अन्ना हजारे को दिल्ली में लाकर फंसाया, झूठ बोला।"
दिल्ली को बनाने में शीला दीक्षित और सोनिया गांधी का हाथ: मल्लिकार्जुन खड़गे
उन्होंने कहा कि दिल्ली को बनाने में शीला दीक्षित और सोनिया गांधी का हाथ है। अरविंद केजरीवाल ने क्या किया? वोट मांगने पैदल आए और अब शीशमहल में जाकर घुस गए। जो आदमी छोटी सी गाड़ी चलाकर शो करता था, लोगों को दिखाता था, बेचारा कितनी छोटी गाड़ी में जा रहा है। वो अब छोटी गाड़ी छोड़कर 10-20 गाड़ियों उनके साथ आ रही हैं, ये उसकी सिंपलीसिटी है।
भारत के पीएम को लेकर खड़गे की फिसली जुबान
कांग्रेस अध्यक्ष भारत के प्रधानमंत्री को लेकर भाषा की मर्यादा पार करते हुए कहा, "एक बैठा उसका बावा, यहां पर दिल्ली में, वो भी ऐसा ही बोलता था, मैं तो बैकवर्ड का आदमी हूं, मैं तो चायवाला हूं, मेरी मां बर्तन मांझकर मुझे पढ़ाई, अरे कितने झूठ बोलते हो। हुकूमत को हासिल करने के लिए तुम मां-बाप पर भी झूठ बोलकर... केजरीवाल एक तरफ और उसका बावा दिल्ली में जो बैठा है वो एक तरफ..।"
आजादी में हिस्सा लेने लायक नहीं थे पीएम मोदी: खड़गे
एक के बाद एक भड़काऊ बयान देने के बाद भी वो नहीं रूके। उन्होंने कहा कि 'ये दोनों झूठों के सरदार हैं, ये दोनों को डूबाएंगे। पीएम मोदी भी देश की आजादी में हिस्सा लेने लायक नहीं थे, क्योंकि उनकी उम्र कम थी। इस देश को आजादी दिलाने में, आजादी के बाद देश को बनाने में पंडित जवाहरलाल नेहरू का हाथ था। उद्योग, रेलवे, एयरपोर्ट ये सब हमने बनाया। अगर देश को बचाना चाहते हो, संविधान, लोकतंत्र को बचाना चाहते हो तो आप कांग्रेस को बचाओ।'
पब्लिश्ड 22:22 IST, February 2nd 2025