अपडेटेड 20 July 2025 at 23:21 IST
Bihar Chunav: 'बिहार में अफसरों की पोस्टिंग जाति-धर्म और DK टैक्स के आधार पर...', तेजस्वी यादव ने अपराध को लेकर नीतीश सरकार को घेरा
बिहार में बढ़ रहे अपराध को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि बिहार में अफसरों की पोस्टिंग जाति-धर्म और DK टैक्स के आधार पर होती है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

बिहार में चुनावी मौसम के बीच सियासी गलियारे की हलचल बढ़ी हुई है। ये हलचल केवल सियासी गलियारे में ही नहीं बल्कि आपराधिक गलियारे में भी बढ़ी हुई है। तभी तो आए दिन लोगों की हत्या की घटनाएं सामने आ रही है। हैरानी की बात ये है कि एक तरफ सरकार सत्ता के नशे में मदमस्त है, तो वहीं दूसरी ओर प्रदेश की पुलिस प्रशासन इन बढ़ते अपराधों का कारण मौसम और किसानों को बता रही है। इन सबके बीच बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर जम कर हमला बोला।
बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा, “20 सालों की एनडीए सरकार व मुख्यमंत्री जी के मीडिया प्रबंधन के बल पर बनाई गई सुशासनी छवि का दिखावटी पर्दा अब पूर्णरूपेण उतर चुका है। बिहार के कोने-कोने में घटित आपराधिक घटनाओं और चहुंओर व्याप्त भ्रष्टाचार ने बिहार की सच्चाई आपके समक्ष रख दी है।”
अफसरों की पोस्टिंग को लेकर तेजस्वी का बड़ा दावा
राजद नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बिहार में अफसरों की पोस्टिंग जाति-धर्म और डीके टैक्स के आधार पर होती है। उन्होंने कहा कि अपराधियों और भ्रष्ट अधिकारियों का गठजोड़ अब बिहार की व्यवस्था का हिस्सा बन चुका है। जाति-धर्म और अघोषित DK टैक्स अधिनियम के अंतर्गत होने वाले ट्रांसफर-पोस्टिंग उद्योग ने भ्रष्टाचार का एक स्थायी संस्थागत ढांचा बना दिया है। जो उसमें फिट बैठेगा वही फ़ील्ड की पोस्टिंग पाएगा। बीजेपी नीत एनडीए शासन में अफसरों की पोस्टिंग धर्म, जाति और DK टैक्स के आधार पर होती है। योग्यता, दक्षता, परिणाम और ईमानदारी जैसे शब्द इस सरकार के प्रशासनिक शब्दकोश से गायब हो चुके हैं।
तेजस्वी यादव ने रिश्वतखोरी का लगाया आरोप
उन्होंने कहा कि गांव से लेकर सचिवालय तक कोई भी काम बिना घूस के नहीं होता। गरीब पेंशन के लिए दर-दर भटकता है, किसान मुआवजे के लिए चक्कर लगाता है, छात्रवृत्ति पाने के लिए विद्यार्थी गिड़गिड़ाते है लेकिन इस भ्रष्ट एनडीए सरकार के हर दरवाजे पर "प्रीपेड टैक्स" यानी रिश्वत देनी पड़ती है।
Advertisement
बिहार की पुलिस सिस्टम को लेकर तेजस्वी ने उठाया सवाल
डीके टैक्स को लेकर घेरते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा, “DK टैक्स के बल पर विजय हुए “सम्राट” के हर निर्णय ने बिहार पुलिस की मारक क्षमता को इस कदर कुंद कर दिया है कि अपराधी बेखौफ होकर घर, अस्पताल, सड़क, कोर्ट और थाने तक में घुसकर निर्मम हत्याएं कर रहे हैं। थाना स्तर पर पोस्टिंग अब केवल वसूली के अधिकार की तरह बांटी जाती है। जिन अफसरों में असली पुलिसिंग की काबिलियत है, उन्हें हाशिए पर डाल दिया गया है क्योंकि वो संविधान सम्मत कार्य करते है राजनीतिक बंदी के तौर पर नहीं।”
सीएम नीतीश को तेजस्वी का सुझाव
CM नीतीश पर तेजस्वी यादव आज आगबबूला नजर आए। तभी तो उन्होंने बिहार सीएम को घेरते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी, अगर आप होश में है तो मैं सिर्फ एक ही सलाह और सुझाव दूंगा कि "राज्य को धर्म, जाति, DK टैक्स और चाटुकारिता से नहीं, बल्कि योग्यता, ईमानदारी और दक्षता से चलाइए।" अगर यह सोच आज नहीं बदली, तो इतिहास आपको बीजेपी के निर्देश पर चलने वाले एक असफल शासक के रूप में याद रखेगा।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 20 July 2025 at 23:19 IST