अपडेटेड 16 March 2024 at 16:20 IST
LIVE: 4 राज्यों में हुआ विधानसभा चुनाव का ऐलान, जानिए कहां कब होगी वोटिंग
चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने 4 राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीखों का भी ऐलान किया है।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Assembly Election 2024 Date: चुनाव आयोग ने शनिवार (16 मार्च) को लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 20 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू होगी। अभी हाल में नियुक्त किए गए चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू के साथ चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया को इस बात की जानकारी दी। इस दौरान 4 राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीखों का भी ऐलान किया है। चुनाव आयोग के सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी चुनाव के शेड्यूल की लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए जानकारी दी जा रही है।
आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीखों का चुनाव आयोग ने ऐलान किया है। सभी 175 विधानसभा सीटों पर एक साथ चुनाव होंगे। 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 13 मई को वोटिंग होगी और 4 जून को मतगणना होगी। अरुणाचल प्रदेश में सभी 60 विधानसभा सीटों पर एक साथ चुनाव होंगे। 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 19 अप्रैल को वोटिंग होगी और 4 जून को मतगणना होगी। ओडिशा में 4 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे पहले चरण में 18 सीटों पर 13 मई को वोटिंग होगी। दूसरे चरण में 35 सीटों के लिए 20 मई को और तीसरे चरण में 25 मई को 42 सीटों पर वोटिंग होगी। जबकि चौथे चरण की वोटिंग एक जून को होगी। 4 जून को मतगणना होगी।
आंध्र प्रदेश में 13 मई से होगी वोटिंग
आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीखों का चुनाव आयोग ने ऐलान किया है। सभी 175 विधानसभा सीटों पर एक साथ चुनाव होंगे। 18 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 13 मई को वोटिंग होगी और 4 जून को मतगणना होगी।
अरुणाचल प्रदेश में कब हैं चुनाव?
अरुणाचल प्रदेश में सभी 60 विधानसभा सीटों पर एक साथ चुनाव होंगे। 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 19 अप्रैल को वोटिंग होगी और 4 जून को मतगणना होगी।
Advertisement
सिक्किम में 19 अप्रैल को सभी सीटों पर वोटिंग
सिक्किम में सभी 32 विधानसभा सीटों पर एक साथ चुनाव होंगे। 20 मार्च को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 19 अप्रैल को वोटिंग होगी और 4 जून को मतगणना होगी।
ओडिशा में 4 चरणों में होंगे चुनाव
ओडिशा में 4 चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे। पहले चरण में 28 सीटों पर 13 मई को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 35 सीटों के लिए 20 मई को मतदान होगा। तीसरे चरण में 25 मई को 42 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होगा। चौथे चरण में 42 सीटों के लिए 1 जून को वोटिंग होगी। 4 जून को मतगणना होगी।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 16 March 2024 at 16:05 IST