अपडेटेड 25 April 2023 at 17:38 IST

कर्नाटक के बागलकोट में बोले Amit Shah- इस बार का चुनाव डबल इंजन बनाम रिवर्स गियर की सरकार

बागलकोट में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए Amit Shah ने कहा- एक तरफ डबल इंजन की सरकार बीजेपी की है तो दूसरी तरफ रिवर्स गियर सरकार है।

Follow : Google News Icon  
Amit Shah
Amit Shah | Image: self

Amit Shah Karnataka Rally: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह चुनावी दौरे पर हैं। कर्नाटक में दूसरे दिन उन्होंने धर्म की राजनीति करने वाले विपक्ष, पीएफआई बैन, मुस्लिम आरक्षण, लिंगायत और नॉन लिंगायत पर अपनी बात रखी। 

बागलकोट में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए शाह ने कहा- एक तरफ डबल इंजन की सरकार बीजेपी की है तो दूसरी तरफ रिवर्स गियर सरकार है। कांग्रेस की सरकार बनी ना तो कर्नाटक का विकास रिवर्स गियर में पड़ने वाला है। ये पीढ़ी परिवर्तन का चुनाव है और हम पीएम मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से सरकार बनाएंगे।  

उन्होंने कहा- ये चुनाव कर्नाटक को पीएम मोदी के हाथ में देने का चुनाव है। कर्नाटक को एक संपूर्ण विकसित राज्य बनाने का चुनाव है। ये चुनाव राजनीतिक स्थिरता और नए कर्नाटक का चुनाव है, जो भाजपा लेकर आ सकती है। 

कांग्रेस के आने से भ्रष्टाचार-परिवारवाद बढ़ेगा- शाह

“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 9 साल से कर्नाटक को केंद्र से ढ़ेर सारे पैसे और योजना भेजने का काम किया है। अगर कांग्रेस गलती से भी आ गई तो अभी तक का सबसे बड़ा भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, परिवारवाद होगा और कर्नाटक पूरा दंगे से ग्रस्त हो जाएगा।”

Advertisement

इसे भी पढ़ें: मिट्टी के घर से टोक्यो में उड़ान तक का सफर, रानी रामपाल ने नम आंखों से बताई भावुक कहानी

धर्म के नाम पर आरक्षण नहीं होना चाहिए- शाह

शाह ने कहा- यहां धर्म के आधार पर 4% मुस्लिम आरक्षण था। बीजेपी की सरकार ने वोट बैंक की लालच में पड़े बिना, इस मुस्लिम आरक्षण को समाप्त कर दिया है। हम मानते हैं कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए। मुस्लिम आरक्षण समाप्त करने के बाद हमने SC, ST, वोकलिंगा और लिंगायत सब के आरक्षण में बढ़ोतरी करने का काम किया है।  

Advertisement

इसे भी पढ़ें: UP के सीएम Yogi Adityanath को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने केस दर्ज किया

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 25 April 2023 at 17:37 IST