अपडेटेड 6 April 2024 at 11:19 IST

असदुद्दीन ओवैसी ने क्यों कहा- 'मैं कोई मुर्गी का बच्चा नहीं हूं', आगे बोले- बाद के हालात तुम जानो

AIMIM नेता असदुद्दीन औवेसी आरोप लगा हैं कि मुख्तार अंसारी के घर जाने के बाद से सोशल मीडिया पर कुछ लोग उन्हें धमकी दे रहे हैं कि तेरे को मार देंगे।

Follow : Google News Icon  
aimim leader asaduddin owaisi
AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी | Image: video grab

Lok Sabha Election 2024: ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन औवेसी के अक्सर भड़काऊ और विवादित बयान चर्चा में रहे हैं। इन दिनों ओवैसी लोकसभा चुनावों को लेकर मैदान में उतरे हुए हैं और ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इन रैलियों के बीच असदुद्दीन ओवैसी का एक बयान चर्चा में आया है। AIMIM के नेता और हैदराबाद से सांसद ओवैसी अपने बयान में मुर्गी के बच्चों की बात कर रहे हैं।

असदुद्दीन ओवैसी पिछले दिन एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। अपने भाषण में ओवैसी कहते हैं- "तुम क्या मार देगो। अगर मारना चाहते हो तो मार लो, मेरा वक्त नहीं है तो मैं नहीं मरूंगा और वक्त है तो बराबर मरूंगा। मैं उन शैतानी ताकतों से कह रहा हूं, जो कह रहे हैं कि मार देंगे। एक बात याद रखो मैं कोई मुर्गी का बच्चा नहीं हूं। बाद के हालात तुम जानो फिर। मैं इतने आसानी से जाने वाला नहीं हूं, पीठ नहीं दिखाऊंगा। तुम क्या, तुम्हारा बाप भी आएगा तो मैं मुकाबला करूंगा।"

मुझे मारने की धमकियां मिल रही हैं: ओवैसी

ओवैसी कहते हैं- 'मैं उत्तर प्रदेश गया। वहां मुख्तार अंसारी के घर गया। उसके बाद से सोशल मीडिया पर तमाम के तमाम लोग शुरू हो गए कि तेरे को मार देंगे। मैं उन लोगों से कहना चाह रहा हूं, जो मुझे धमकियां दे रहे हैं। एक बात याद रखो कि मैं जिस दीन पर चलता हूं, मैं उनसे मुखातिब हूं। मेरे ये दीन ऐसे चमन में चलकर नहीं मिला। ये दीन मुझे बादशाह के महलों से नहीं मिला। ये दीन अगर मुझे मिला तो करबला से मिला, ओहद से मिला।' इस दौरान असदुद्दीन औवैसी ने अपने भाषण में मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद को शहीद कहकर बुलाया।

लोकसभा चुनावों में ताकत दिखा रहे ओवैसी

लोकसभा चुनावों में असदुद्दीन ओवैसी ने हिंदू भाषी राज्यों पर अपना फोकस किया है। उत्तर प्रदेश में ओवैसी की पार्टी AIMIM ने पल्लवी पटेल की पार्टी अपना दल (कमेरावादी) से गठबंधन किया है। कुछ छोटे दलों के साथ ओवैसी और पल्लवी पटेल ने पीडीएम (पिछड़ा, दलित, मुसलमान) न्याय मोर्चा बनाया है। AIMIM बिहार के 13 सीटों पर चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी कर चुकी है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: पश्चिमी यूपी के वोटरों को साधेंगे पीएम मोदी, सहारनपुर में करेंगे चुनावी रैली

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 6 April 2024 at 09:52 IST