sb.scorecardresearch

Published 23:26 IST, September 17th 2024

कांग्रेस-नेकां गठबंधन का एजेंडा, जम्मू कश्मीर चुनाव के बाद सभी आतंकवादियों को रिहा करना : अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी अग्निपथ योजना को लेकर राजनीति कर रहे हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Amit Shah in Jammu
Amit Shah | Image: X

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पार्टी का नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठजोड़ का एजेंडा जम्मू-कश्मीर में चुनाव के बाद सभी आतंकवादियों को रिहा करना और प्रदेश में अनुच्छेद 370 को वापस लाना है।

शाह ने हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाना अच्छा था या बुरा।

भाजपा नेता जे पी दलाल लोहारू सीट से पार्टी के उम्मीदवार हैं।

राहुल गांधी अग्निपथ योजना को लेकर राजनीति कर रहे हैं- अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री ने यह भी दावा किया कि कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी अग्निपथ योजना को लेकर राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने ‘वन रैंक वन पेंशन’ योजना को लेकर भी कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि इसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लागू किया।

जम्मू-कश्मीर चुनावों का जिक्र करते हुए शाह ने कहा कि गांधी और नेकां नेता उमर अब्दुल्ला का एजेंडा है कि चुनाव के बाद सभी आतंकवादियों को रिहा किया जाए और पाकिस्तान के साथ बातचीत भी की जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर में चुनाव हो रहे हैं। राहुल बाबा वहां गए थे। उन्होंने उमर अब्दुल्ला के साथ समझौता किया। उनका एजेंडा क्या है। वे चुनाव के बाद सभी आतंकवादियों को रिहा कर देंगे और पाकिस्तान के साथ बातचीत करेंगे।’’

कांग्रेस-नेकां प्रतिबंधित संगठनों पर से प्रतिबंध भी हटा देंगे- शाह

शाह ने कहा कि कांग्रेस-नेकां के नेता आतंकवाद के सिलसिले में प्रतिबंधित संगठनों पर से प्रतिबंध भी हटा देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘राहुल बाबा, सुन लीजिये। नरेन्द्र मोदी वहां बैठे हैं (केंद्र में सरकार चला रहे हैं) आपने (जम्मू कश्मीर में) सरकार का गठन नहीं किया है। जब तक भारतीय जनता पार्टी है, कश्मीर के ऊपर आंख उठा कर कोई देख नहीं सकता है।’’

उन्होंने उपस्थित जनसमूह से पूछा कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को वापस लिया जाना अच्छा था या बुरा। शाह ने कहा, ‘‘वे अनुच्छेद 370 को वापस लाना चाहते हैं। (कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह) हुड्डा साहब लोहारू की जनता आपसे पूछ रही है कि अनुच्छेद 370 के बारे में आप क्या कहेंगे। हुड्डा जी हों या राहुल जी, कितनी भी कोशिश कर लें, मोदी जी पर भरोसा रखें, अनुच्छेद 370 कभी वापस नहीं आएगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी, हमारी पार्टी ऐसी है जो इस बात से सहमत है कि ‘पाकिस्तान वाला’ कश्मीर (पीओके) भी भारत का है।’’

शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘हरियाणा के हजारों जवानों ने कश्मीर की रक्षा करते हुए अपनी जान कुर्बान कर दी। और ये लोग कश्मीर में आतंकवाद को फिर से लाना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस मुद्दे पर जवाब देना चाहिए।

अग्निपथ सैन्य भर्ती योजना के बारे में शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बारे में अफवाह फैला रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि गृह विभाग और राज्य पुलिस बलों ने अग्निवीरों को 20 प्रतिशत आरक्षण दिया है और उन्हें पेंशन योग्य नौकरी मिलेगी।

उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आश्वासन दिया है कि राज्य में अग्निवीरों को सरकारी नौकरी दी जाएगी।

शाह ने कहा, ‘‘मैं हरियाणा के युवाओं से कहना चाहता हूं कि ‘हुड्डा एंड कंपनी’ झूठ फैला रही है। वे (कांग्रेस) कह रहे हैं कि अग्निवीरों का बाद में क्या होगा।’’

मैं जो कहता हूं, वही करता हूं- शाह

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘मैं जो कहता हूं, वही करता हूं। मोदी जी जो बताते हैं, वही होता है।’’

शाह ने कहा, ‘‘अगर हरियाणा का कोई अग्निवीर वापस आता है, तो उसे नौकरी से हाथ नहीं धोना पड़ेगा और भाजपा इसकी जिम्मेदारी लेती है।’’

उन्होंने हाल में अमेरिका की यात्रा के दौरान आरक्षण के संबंध में राहुल गांधी की टिप्पणी के लिए उन पर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा था कि कांग्रेस पार्टी आरक्षण खत्म करने के बारे में तब सोचेगी, जब भारत में आरक्षण के लिहाज से निष्पक्षता होगी और अभी ऐसा नहीं है।

शाह ने कहा, ‘‘राहुल बाबा, आपने कश्मीर में भी यही कहा था...जब तक भाजपा है, हम किसी को आरक्षण को छूने नहीं देंगे।’’

उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ‘‘झूठ बोलने की एक मशीन हैं’’ और वह किसी भी भाषा में झूठ बोल सकते हैं।

शाह ने देश को खाद्यान्न के मामले में आत्मनिर्भर बनाने में हरियाणा के किसानों के योगदान की सराहना की और ओलंपिक तथा अन्य खेलों में देश का नाम रोशन करने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, ‘‘हरियाणा ने धाकड़ और वीर जवान तथा धाकड़ खिलाड़ी दिए हैं।’’

उन्होंने इस अवसर पर चौधरी बंसीलाल को भी याद किया।

शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में जब हुड्डा मुख्यमंत्री थे तो केवल चार फसलों की खरीददारी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जाती थी, जबकि नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार 24 फसलों की खरीदारी एमएसपी पर करती है।

हरियाणा में कांग्रेस पार्टी कलह से जूझ रही है- शाह

शाह ने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी कलह से जूझ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की लड़ाई खुद कांग्रेस से ही है, चार लोग एक दूसरे को हराकर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, जो पार्टी खुद से ही लड़ने में व्यस्त है वो क्या ही चुनाव लड़ेगी और जीतेगी।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर की 24 सीटों पर पहले फेज में वोटिंग, 8 अक्टूबर को रिजल्ट

Updated 23:26 IST, September 17th 2024