अपडेटेड 4 March 2024 at 13:01 IST

मोदी के खिलाफ लालू का 'हिंदू' वाला बयान INDI गठबंधन पर भारी ना पड़ जाए? याद है 'चौकीदार' वाला नारा

लोकसभा चुनाव से पहले लालू यादव के 'हिंदू' वाले बयान पर बवाल हो गया है। नेताओं की हिंदू विरोधी टिप्पणियों से RJD पर सनातन विरोधी होने का टैग पहले से लगा है।

Follow : Google News Icon  
Lalu Yadav and Rahul Gandhi
लालू यादव और राहुल गांधी | Image: @laluprasadrjd/x

Lok Sabha Election : नेता या सियासी गलियारों में भद्दी भाषा का इस्तेमाल आए दिन आया है, लेकिन दूसरों पर तंज और अपमान के बीच महीन-सी रेखा कई बार खुद का खेल बिगाड़ देती है। जैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपशब्द चुनावों में कांग्रेस की नैया डुबा चुके हैं। कुछ ऐसे ही अभी लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर तंज कसने के चक्कर में भूल कर डाली है, जिससे वो खुद सियासी विवाद में फंस गए हैं। बीजेपी और हिंदू संगठनों ने लालू को घेर लिया है। राद मुखिया के खिलाफ पटना के गांधी मैदान थाने में शिकायत भी हो चुकी है।

पटना में रविवार को राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से बड़ा कार्यक्रम हुआ। रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, CPIM नेता सीताराम येचुरी और CPI महासचिव डी राजा शामिल थे। पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान से लालू प्रसाद यादव ने लोकसभा चुनाव के लिए हुंकार भरी, लेकिन वो बीजेपी और नरेंद्र मोदी को घेरते-घेरते 'हिंदू' वाली टिप्पणी कर गए। लालू यादव ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर कहा कि वो सच्चे हिंदू नहीं हैं।

लालू यादव ने PM मोदी पर क्या बोला?

अपनी टिप्पणी में लालू ने कहा- 'अगर नरेंद्र मोदी के पास अपना परिवार नहीं है तो हम क्या कर सकते हैं। वो राम मंदिर के बारे में डींगें हांकते रहते हैं। वो एक सच्चे हिंदू भी नहीं हैं। हिंदू परंपरा में एक बेटे को अपने माता-पिता के निधन पर अपना सिर और दाढ़ी मुंडवानी चाहिए। मोदी ने तब ऐसा नहीं किया जब उनकी मां का निधन हुआ।'

यह भी पढ़ें: हिमाचल में बदलेगा गेम? बागी विधायक कर सकते हैं अमित शाह से मुलाकात

Advertisement

लालू की टिप्पणी से बीजेपी और हिंदू संगठन भड़के

लालू यादव के बयान की भारतीय जनता पार्टी ने निंदा की है। उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने रविवार को लालू के बयान को आपत्तिजनक और सनातन धर्म के प्रति अपमानजनक करार दिया। विजय सिन्हा ने कहा कि  वे (राजद) सनातन धर्म के खिलाफ हैं और सदियों पुरानी परंपरा को नष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं।

अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती कहते हैं- 'पितृपक्ष में राहुल गांधी को मटन बनाना सिखाने वाला व्यक्ति (लालू यादव) हिंदू कैसे हो सकता है। लालू और जिनकी पत्नी, अपने बंगले में ताजिया रखवाती हों वो हिंदू कैसे हो सकता है। लालू यादव ने रैली में प्रमाण मांगा था कि अयोध्या में भगवान राम पैदा.हुए थे कि नहीं। पीएम मोदी ने 495 साल बाद अयोध्या में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा कराई है और ये आग हिंदुओं के सीने में बनी रहेगी।'

Advertisement

अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज कहते हैं- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हिंदू ना होने का सर्टिफिकेट देने वाले लालू प्रसाद यादव पहले खुद तय करें वो क्या हैं। आयु बढ़ने से लालू की याददाश्त भी कमजोर होने लगी है।'

यह भी पढ़ें: कांग्रेस से बीजेपी में आते ही ज्योति मिर्धा को इनाम, नागौर में हनुमान बेनीवाल के लिए कितनी बड़ी चुनौती?

लालू यादव के खिलाफ पटना में शिकायत

राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव के खिलाफ पटना के थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। बीजेपी नेता कृष्णा कुमार कल्लू ने पटना के गांधी मैदान थाने में लालू यादव के खिलाफ आवेदन दिया है और थानाध्यक्ष ने भी इस आवेदन को रिसीव कर लिया है। आवेदन में लिखा है- 'लालू यादव के बयान ने देश की 135 करोड़ जनता की आस्था के ऊपर ठेस पहुंचाने का काम किया है।'

लालू को चुनाव में भारी पड़ सकता है बयान

अहम ये है कि लालू के बयान पर विवाद लोकसभा चुनावों से ठीक पहले खड़ा हो चुका है। पिछले कुछ वक्त में पार्टी नेताओं की तथाकथित हिंदू विरोधी टिप्पणियों ने राजद पर सनातन विरोधी होने का भी टैग लगा है। अप्रैल-मई महीने में लोकसभा चुनाव संभावित हैं। ऐसे में लालू की टिप्पणी चुनावों के बीच बड़ा मुद्दा बन सकती है और भारी नुकसान विपक्ष के 'INDI' गठबंधन को उठाना पड़ सकता है।

'चौकीदार' नारा कांग्रेस की डुबा चुका है नैया

इसे ऐसे समझिए कि लालू की 'हिंदू वाली टिप्पणी' से पहले कांग्रेस 2019 में बड़ा नुकसान झेल चुकी है। कांग्रेस के 'चौकीदार' वाले नारे ने पार्टी की ही नैया डुबा दी थी। 2019 में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए कथित तौर पर 'चौकीदार चोर है' का नारा दिया था। हालांकि ये उन्हें उलटा पड़ गया। सुप्रीम कोर्ट के अंदर राहुल गांधी को माफी मांगनी पड़ी थी और बाद में लोकसभा चुनावों में भी कांग्रेस को बड़ा नुकसान हुआ।

यह भी पढ़ें: 'सांसद-विधायक सदन में मतदान के लिए रिश्वत लेकर कार्रवाई से नहीं बच सकते', 'वोट के बदले नोट' पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

Published By : Amit Bajpayee

पब्लिश्ड 4 March 2024 at 12:47 IST