अपडेटेड 25 February 2024 at 14:48 IST
Lok Sabha Election: रितेश पांडेय ने दिया मायावती को पहला झटका, धमाका कर सकते हैं कई MP, ये है लिस्ट
UP News : बसपा से रितेश पांडेय का ये पहला इस्तीफा है, लेकिन ऐसी प्रबल संभावनाएं हैं कि कई और सांसद बसपा छोड़ने वाले हैं।
- चुनाव न्यूज़
- 3 min read

Lok Sabha Election : लोकसभा चुनाव के नजरिए से उत्तर प्रदेश सबसे अहम और बड़ा राज्य है, लेकिन मायावती की बहुजन समाज पार्टी चुनावों से पहले राज्य में बिखर रही है। रविवार को आंबेडकर नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद रितेश पांडेय भी बसपा के हाथी से उतर गए और उन्होंने बीजेपी का कमल थाम लिया।
बहुजन समाज पार्टी से सांसद रितेश पांडेय ने रविवार सुबह इस्तीफा दिया और फिर दिल्ली में बीजेपी ज्वॉइन कर ली। रितेश पांडेय 2019 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उस समय राज्य सरकार में मंत्री रहे मुकुट बिहारी वर्मा को पराजित किया था।
बीजेपी में जा सकते हैं कई सांसद
बसपा से रितेश पांडेय का ये पहला इस्तीफा है, लेकिन ऐसी प्रबल संभावनाएं हैं कि कई और सांसद बसपा छोड़ने वाले हैं। सूत्र बताते हैं कि रितेश पांडेय के अलावा कई और बसपा सांसद नया विकल्प तलाश रहे हैं, जिनमें से कुछ बीजेपी की तरफ देख रहे हैं। कुछ नेताओं के नाम भी सूत्रों ने बताए हैं, जिनके बीजेपी में जाने की संभावनाएं हैं। सूत्रों के अनुसार, इन नामों में-
- लालगंज लोकसभा सीट से नीलम सोनकर
- बिजनौर लोकसभा सीट से मलूक नागर
- नगीना लोकसभा सीट से गिरीश चंद्र
यह भी पढ़ें: यूपी में सलमान खुर्शीद, गुजरात में अहमद पटेल फैमिली...कैसे पुराने धुरंधरों को दरकिनार कर रही कांग्रेस?
Advertisement
2019 में जीते बसपा के 10 सांसद
जौनपुर- श्याम सिंह यादव
लालगंज- संगीता आजाद
अंबेडकर- रितेश पांडेय
श्रावस्ती- राम शिरोमणि
बिजनौर- मलूक नागर
अमरोहा- कुंवर दानिश अली
सहारनपुर- हाजी फजलुर रहमान
नगीना- गिरीश चंद्र जाटव
घोसी- अतुल कुमार राय
गाजीपुर- अफजाल अंसारी
बसपा से अब तक 4 सांसद टूटे
रितेश पांडेय का इस्तीफा अभी हुआ है, लेकिन इनके पहले 3 और सांसद थे, जिनका मायावती से नाता टूट चुका है। सबसे पहले कुंवर दानिश अली जो अमरोहा से बसपा के सांसद थे, वो कांग्रेस के साथ जा चुके हैं। कांग्रेस उन्हें अमरोहा से चुनाव लड़ा सकती है। अफजाल अंसारी भी बसपा से समाजवादी पार्टी में चले गए हैं। गाजीपुर से अफजाल अंसारी को समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। बसपा के तीसरे सांसद का नाम है श्याम सिंह यादव, जो जौनपुर से बसपा के सांसद हैं। वो कांग्रेस के पाले में जाते दिख रहे हैं और अटकलें हैं कि वो सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी हो सकते हैं।
Advertisement
क्यों मायावती का साथ छोड़ रहे हैं सांसद?
सूबे की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ऐलान कर चुकी हैं कि उनकी पार्टी अकेले मैदान में उतरेगी। ऐसे में पार्टी के नेता बसपा को छोड़कर भाग रहे हैं। सूत्र कहते हैं कि बसपा सांसदों को ये लगता है कि अब बहुजन समाज पार्टी में चुनाव जीतना संभव नहीं है। इससे वर्तमान सांसदों को डर लग रहा है है और अपनी जीत को लेकर आशंकाएं हैं। इसलिए बसपा के नेता नई पार्टी तलाश रहे हैं।
Published By : Amit Bajpayee
पब्लिश्ड 25 February 2024 at 14:48 IST