अपडेटेड 2 March 2024 at 18:21 IST

कहां है वो शिवलिंग? जिसका हर साल बढ़ रहा आकार, Mahashivratri के दिन दर्शन कर आप भी लें आशीर्वाद

महाशिवरात्रि के मौके पर कहीं दर्शन करने का प्लान बना रहे हैं, तो दुनिया के सबसे बड़े शिवलिंग के दर्शन कर आशीर्वाद ले सकते हैं।

bhuteshwar mahadev
कहां है वो शिवलिंग? जिसका हर साल बढ़ रहा आकार | Image: bhuteshwar mahadev Facebook

Visit World's Largest Shivalinga On Shivratri: महाशिवरात्रि (Shivratri) का पर्व बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है। इस दिन का शिव भक्त बड़ी ही बेसब्री से इंतजार करते हैं। कहते हैं कि इस दिन माता पार्वती और भगवान शंकर का विवाह हुआ था। इस खास मौके पर शिव मंदिरों को बहुत ही खूबसूरत तरीके से सजाया जाता है और भक्तजन मंदिर में जाकर विधिवत पूजा अर्चना करते हैं। ऐसे में अगर आप इस बार इस दिन (Shivratri 2024) को अलग तरह से जीना चाहते हैं, तो आप दुनिया के सबसे बड़े शिवलिंग के दर्शन के लिए जा सकते हैं।

वैसे तो देशभर में कई शिव जी की मूर्तियां और मंदिर है जो अपनी-अपनी खासियतों के लिए जाने जाते हैं। इतना ही नहीं हर कोई इन्हीं अद्भुत मंदिरों का नजारा देखने के लिए दूर-दूर ट्रैवल करना पसंद करते हैं और वहां पहुंचकर बाबा के दर्शन करते हैं, लेकिन बहुत ही कम लोग जानते हैं कि भारत में एक ऐसी जगह भी है, जहां महादेव का सबसे विशाल शिवलिंग है। इतना ही नहीं इस शिवलिंग (Shivaling) की एक खासियत भी है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

कहां है भोलेनाथ का यह विशाल शिवलिंग?

महादेव का यह अनोखा और विशाल शिवलिंग छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद जिले में है। इसे भूतेश्वरनाथ महादेव के नाम से जाना जाता है। हर साल यहां लाखों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। अगर आप भी इस बार कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं, तो महाशिवरात्रि के मौके पर यहां जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें… Astrology: शनिवार को जन्में लोगों में होती है ये खासियत, लव लाइफ से रहते हैं दूर; ऐसा होता है स्वभाव

Advertisement

हर साल बढ़ रही है शिवलिंग की ऊंचाई

जानकारी के मुताबिक यह विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग है। वहीं लोगों का कहना हा कि यह शिवलिंग हर साल बढ़ता जा रहा है। जमीन से इसकी ऊंचाई 70 से 75 फीट है। यहां के लोगों का कहना है कि इसकी ऊंचाई साल ब साल बढ़ती ही जा रही है।

यह भी पढ़ें… Mahashivratri के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं ये तेल, ग्रह दोष होगा दूर धन लाभ के खुलेंगे रास्ते

Advertisement

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 2 March 2024 at 18:05 IST