अपडेटेड 13 March 2024 at 09:27 IST

Vinayak Chaturthi 2024 Upay: मार्च की पहली विनायक चतुर्थी आज, जरूर करें ये चमत्कारी उपाय

Vinayak Chaturthi 2024 Upay: इस साल मार्च महीने की पहली विनायक चतुर्थी आज मनाई जा रही है।

Follow : Google News Icon  
Lord Ganesha
Lord Ganesha | Image: Unsplash

Vinayak Chaturthi 2024 Upay: हिंदू धर्म में विनायक चतुर्थी का बहुत खास महत्व होता है। पंचाग के अनुसार, हर महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को विनायक चतुर्थी मनाई जाती है। इस दिन मुख्य रूप से भगवान गणेश की पूजा किए जाने का विधान है। मार्च महीने यानी फाल्गुन माह में विनायक चतुर्थी आज यानी बुधवार, 13 मार्च को मनाई जा रही है।

इस दिन गणेश भक्त भगवान गणेश की पूजा करने के साथ-साथ उनके लिए उपवास भी करते हैं। कहते हैं कि जो व्यक्ति विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा कर उनका व्रत करता है उस पर हमेशा गणपति बप्पा की कृपा बनी रहती है। वहीं, आज के दिन आपको कुछ अचूक उपाय भी करने चाहिए।

विनायक चतुर्थी के दिन किए जाने वाले उपायों से सभी बिगड़े या रुके हुए काम बन जाते हैं। वहीं, अगर आपको किसी प्रकार की आर्थिक तंगी है तो आपको उससे भी छुटकारा मिल जाएगा। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं इन उपायों के बारे में।

विनायक चतुर्थी के उपाय (Vinayak Chaturthi ke Upay)

  • आज के दिन आप सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करके स्वच्छ वस्त्र पहनें और गणेश जी के मंदिर में जाकर घी का दीपक जलाएं। ये उपाय करने से आपकी बिगड़ी हुई आर्थिक स्थिति में सुधार हो जाएगा। साथ ही अगर आप किसी प्रकार के कर्ज में डूबे हुए तो आपको उससे उबरने में भी मदद मिलेगी।
  • विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की पूजा करते समय उन्हें सिंदूर, चंदन, मोदक या लड्डू जरूर अर्पित करें। ये उपाय करने से आपके जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी और आपके घर में सुख-शांति बनी रहेगी।
  • विनायक चतुर्थी के दिन 5 लौंग और 5 इलायची गणपति बप्पा को अर्पित करें। इस उपाय को करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। ये उपाय करियर में आ रही रुकावटों को भी खत्म करता है। 

ये भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: इन राशियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे, पढ़ें राशिफल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 13 March 2024 at 06:55 IST