अपडेटेड 9 March 2024 at 17:37 IST
Vastu Tips: करने जा रहे हैं नए घर में प्रवेश, जरूर आजमाएं ये ज्योतिष उपाय; हमेशा बनी रहेगी खुशहाली
जब भी हम नए घर में प्रवेश करते हैं, तो हमारे में कई सवाल होते हैं। ऐसे में अगर आप कुछ उपायों को आजमाते हैं, हमेशा आपके घर में खुशहाली बनी रहेगी।
- धर्म और अध्यात्म
- 3 min read

Griha Pravesh Vastu Tips: हिंदू धर्म में किसी भी तरह के शुभ काम को करने से पहले ज्योतिष शास्त्र का सहाना लिया जाता हैं। इन्हीं में एक गृह प्रवेश भी शामिल है। हर व्यक्ति के लिए अपना घर खरीदना एक सपना होता है और जब वह इसे पूरा कर लेता है और उस घर में प्रवेश करने वाला होता है, तो उसके मन में कई तरह के सवाल होते हैं। नए घर में भविष्य कैसा होगा, किन चीजों को रखना शुभ होगा वगैरहा-वगैरहा। आपको इन सभी सवालों के जवाब ज्योतिष शास्त्र में मिल जाएंगे।
ज्योतिष शास्त्र में जिस तरह से जीवन की कई समस्याओं का समाधान बताया गया है, ठीक उसी तरह से नए घर को शुभ और खुशहाल बनाने के लिए भी कुछ उपायों के बारे में बताया गया है। ऐसे में जब भी आप अपने नए घर में प्रवेश करें तो इन उपायों को जरूर अपनाएं। मान्यता है कि ऐसा करने पर हमेश सुख-समृद्धि और खुशियां बनी रहेगी।
नए घर में प्रवेश करने से पहले आजमाएं ये उपाय
शुभ मूहूर्त और तिथि का होना जरूरी
नए घर में अपनी नई यात्रा को सफल और शुभ बनाने के लिए ज्योतिष विज्ञान बहुत उपयोगी हो सकती है। जब भी आप अपने नए घर में प्रवेश करें उससे पहले शुभ मुहूर्त और तिथि जरूर निकलवा लें। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कुछ विशेष तिथियां और मुहूर्त ऐसे होते हैं जो आपके भविष्य के लिए शुभ फल प्रदान करते हैं और नए घर के प्रवेश को और भी शुभ बना सकते हैं।
गृह प्रवेश पूजा जरूर करें
गृह प्रवेश पूजा एक महत्वपूर्ण ज्योतिषीय उपाय है जो नए घर की सुरक्षा और शुभता बनाए रखने के लिए जरूरी मानी जाती है। ऐसे में जब भी आप नए घर में प्रवेश करें तो उससे पहले पूजा जरूर करवा लें।
Advertisement
इस पौधे को लेकर घर में रखें पहला कदम
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब भी नए घर में प्रवेश में करें, तो सबसे पहले तुलसी का पौधा लेकर ही प्रवेश करें। गृह प्रवेश के साथ ही तुलसी का पौधा भी स्थापित कर दें और उसकी नियमित पूजा करें। ऐसा करने पर घर में समृद्धि बनी रहती है और नकारात्मकता दूर होती है।
इस मंत्र का करें जाप
नए घर में प्रवेश करने के बाद वहां का वातावरण सकारात्मक बनाएं रखने के लिए लगातार तीन रविवार 108 बार गायत्री मंत्र का जाप करें। इससे आपके घर का वातावरण शुद्ध होगा और गायत्री मंत्र के जाप से परिवार के लोगों को मानसिक शांति भी मिलेगी।
Advertisement
घर की इस दिशा में लगाएं लाल झंडा
जब भी आप नए घर में प्रवेश करें, तो घर की दक्षिण दिशा में लाल रंग का झंडा जरूर लगाएं। यह घर की सभी नकारात्मक ऊर्जाओं को कंट्रोल करने में मदद करता है और घर के लोगों के बीच सामंजस्य बनाने में मदद करता है।
हवन करवाना न भूलें
अगर आप घर की कुशलता बनाए रखना चाहती हैं तो बहुत जरूरी है कि गृह प्रवेश के बाद घर में सभी लोग मिलकर एक बार हवन जरूर करें।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Sadhna Mishra
पब्लिश्ड 9 March 2024 at 17:18 IST