अपडेटेड 19 February 2024 at 11:54 IST

Shiv Puja: भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए पूजा में शामिल करें काली मिर्च, खूब मिलेगा फल

Shiv Puja Samagri: अगर आप शिव पूजन करते समय काली मिर्च के ये उपाय करते हैं तो आपको भोलेनाथ की कृपा जरूर मिलेगी।

Follow : Google News Icon  
Maha Shivratri 2024: Know The Correct Date, History, Significance
शिव जी की पूजा | Image: Unsplash

Shiv Puja Samagri: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित किया गया है, जिसके अनुसार सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा की जाती है। माना जाता है कि अगर कोई व्यक्ति पूरे विधि-विधान से सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा करता है तो शिवजी उससे प्रसन्न होकर उसकी हर मनोकामना पूरी करते हैं।

वैसे तो शिव पूजन के लिए बेलपत्र, धतूरा, दूध, गंगाजल आदि को अहम माना जाता है।  हालांकि इसके अलावा आप काली मिर्च को भी शिव पूजन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, शिव पूजा में काली मिर्च का उपाय करने से आपको कई तरह की परेशानियों से छुटकारा मिल सकता है। आइए जानते हैं कि काली मिर्च का इस्तेमाल आप किस तरह से कर सकते हैं।

शिव पूजन में काली मिर्च के उपाय

  • सोमवार के दिन मंदिर जाकर शिव पूजन करना काफी शुभ माना जाता है। अगर आप इस दिन शिवलिंग पर काली मिर्च के साथ-साथ तिल चढ़ाते हैं, तो इससे भगवान शिव प्रसन्न होकर आपकी हर मनोकामना को पूरा करेंगे। इसलिए पूजा में इस उपाय को जरूर करें।
  • आप नियमित रूप से शिव पूजन में काली मिर्च का इस्तेमाल जरूर करें। इसके लिए आपको बेलपत्र या दूध की तरह ही शिवलिंग पर काली मिर्च अर्पित करनी है। आप चाहे तो इस उपाय को घर पर भी कर सकते हैं। इससे आपको पूजा का दोगुना लाभ मिलेगा।
  • ग्रहों की अशुभ स्थिति को शुभ बनाने के लिए आपको शिव अभिषेक के लिए तैयार जल में काली मिर्च के सात दाने जरूर मिलाने चाहिए। इससे आपके हर दुख और रोग का नाश होता है। 

ये भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal: आज का दिन इन राशिवालों के लिए शानदार रहने वाला है, जानिए 12 राशियों का राशिफल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 19 February 2024 at 07:58 IST