अपडेटेड 11 May 2024 at 09:53 IST
शनिवार के दिन करेंगे ये काम तो शनिदेव के साथ प्रसन्न होंगे संकट मोचन हनुमान, सभी कष्टों का होगा नाश
Shaniwar Ke Upay: शनिवार के दिन अगर आप ये खास उपाय करते हैं तो आपको कई तरह के कष्टों से छुटकारा मिलेगा।
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

Shaniwar Ke Upay: हिंदू धर्म में हफ्ते का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित किया गया है। जिसके अनुसार, शनिवार के दिन भगवान शनिदेव की पूजा-अर्चना की जाती है। हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि शनिवार के दिन भगवान हनुमान को भी पूजा जाता है।
माना जाता है कि शनिवार के दिन हनुमान जी की पूजा करने से शनिदेव भी जल्दी प्रसन्न होते हैं। इतना ही नहीं अगर कोई व्यक्ति किस तरह के दुख-संकट से जूझ रहा है तो उसे शनिवार के दिन शनिदेव और हनुमानी जी की पूजा करने के साथ-साथ कुछ विशेष उपाय भी करने चाहिए। इन उपायों को करने से आपके हर दुख का नाश तो होगा ही साथ ही घर-परिवार में सुख-समृद्धि भी बनी रहेगी। तो चलिए बिना किसी देरी के जानते हैं इन उपायों के बारे में।
शनिवार को करें ये उपाय (Shaniwar Ke Upay)
- शनिवार के दिन शनिदेव और हनुमान जी की पूजा करने के साथ-साथ मछलियों को दाना डालने से बंद किस्मत के दरवाजे खुल जाते हैं और भाग्य चमक जाता है।
- शनिवार के दिन चीटियों को आटा खिलाने से हनुमान जी और शनिदेव बेहद प्रसन्न हो जाते हैं। ऐसा करने से नौकरी में उन्नति और कर्ज से मुक्ति मिलती है।
- जिस तरह से शनिवार के दिन भगवान शनि देव को तेल चढ़ाना शुभ माना जाता है उसी तरह से हनुमान जी के समीप भी चमेली के तेल का दीपक जलाना अति शुभ माना जाता है। इसलिए शनिवार के दिन हनुमान जी के समक्ष तेल का दीपक जरूर जलाएं।
- शनिवार को काली चीजों का दान करना शुभ होता है। इस दिन उड़द की दाल, काला कपड़ा, काले तिल और काले चने किसी भी गरीब व्यक्ति को दान करने से हनुमान जी और शनिदेव की कृपा बनी रहती है।
- अगर आपको शनि दोष से मुक्ति पानी है तो आपको शनिवार के दिन हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालिसा का पाठ करना चाहिए। इससे भगवान शनि प्रसन्न होते हैं और साधक को शनि दोष से मुक्ति मिलती है।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 11 May 2024 at 07:09 IST