अपडेटेड 5 March 2024 at 10:19 IST
Mangalwar Upay: मंगलवार को करें पान के पत्तों का ये उपाय, बजरंगबली होंगे प्रसन्न, मिलेगा मनचाहा फल
Mangalwar Paan Leaf Upay: हनुमान जी की कृपा पाने के लिए आपको मंगलवार के दिन पान के पत्तों के साथ ये उपाय जरूर करने चाहिए।
- धर्म और अध्यात्म
- 2 min read

Paan Ke Patte Ke Upay: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित किया गया है। जिसके अनुसार मंगलवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा की जाती है। माना जाता है कि जो व्यक्ति मंगलवार के दिन हनुमानी जी की पूजा व व्रत करता है भगवान उसे मनचाहा फल देते हैं।
इतना ही नहीं कुछ लोग हनुमान जी की कृपा पाने के लिए मंगलवार के दिन कुछ विशेष उपाय भी करते हैं, जिनके परिणाम स्वरूप बजरंगबली भक्तों के सभी दुखों का नाश कर उनकी झोली खुशियों से भर देते हैं। इन्हीं उपायों में से एक उपाय पान के पत्तों का भी है। जी हां, पान के पत्तों का उपाय करने से संकटमोचन आपकी सारी चिंताएं हर लेंगे और आप पर सदैव अपनी कृपा बनाए रखेंगे।
दरअसल, किसी भी पूजा-पाठ में पान के पत्तों का होना काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में अगर आप मंगलवार के दिन पान के पत्तों के साथ कुछ विशेष उपाय करते हैं तो भगवान आपकी सभी परेशानियों को दूर कर आपके जीवन को खुशियों से भर देंगे। आइए जानते हैं मंगलवार के दिन किए जाने वाले इन उपायों के बारे में।
मंगलवार को करें पान पत्तों के ये उपाय (Paan Patte Ke Upay)
- अगर आपके बिजनेस या नौकरी में किसी तरह की रुकावट या दिक्कतें आ रही हैं तो आपको मंगलवार के दिन पान के पत्तों के साथ ये उपाय जरूर करना चाहिए। इसके लिए आप हनुमान जी की पूजा करते समय 5 पान के पत्ते और 5 पीपल के पत्ते से बनी माला उन्हें पहनाएं। ऐसा आपको हर मंगलवार के दिन करना है। ये उपाय आपके करियर से जुड़ी सभी परेशानियों को खत्म कर देगा।
- वहीं, मंगलवार के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नानादि करने के बाद हनुमान जी के मंदिर जाकर उनके चरणों में पान के पत्ते जरूर अर्पित करें। इससे आपके जीवन की सभी परेशानियां खत्म हो जाएंगी।
- आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आप मंगलवार के दिन 5 पान के पत्तों को एक धागे में बांधकर इसे अपनी दुकान या दफ्तर की पूर्व दिशा में लगा दें। ऐसा करने से आपका व्यापार खूब बढ़ेगा और धीरे-धीरे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाएगी।
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 5 March 2024 at 07:23 IST