अपडेटेड 8 January 2024 at 17:52 IST

Mangalwar Vrat Niyam: रखते हैं मंगलवार का व्रत? इन नियमों की अनदेखी पड़ सकती है भारी

Mangalwar Vrat के दिन व्रत करने के लिए शास्त्रों में कुछ नियम बताए गए हैं, जिनका पालन करना जरुरी होता है, नहीं तो यह जातक पर भारी पड़ सकता है।

Mangalwar Vrat Niyam
मंगलवार व्रत में नियमों की न करें अंदेखी | Image: PNGwing/Freepik

Mangalwar Vrat Niyam: शास्त्रों में मंगलवार का व्रत बहुत ही फलदायी बताया गया है, क्योंकि यह दिन श्री राम के प्रिय भक्त हनुमान जी को समर्पित किया गया है और मान्यता है कि वह कलयुग में एकलौते जीवित देवता है। ऐसे में मंगलवार का व्रत करने वाले जातक के बुद्धि, साहस, शक्ति, मान-सम्मान और शत्रुओं से भय पर विजय मिलती है, लेकिन इस व्रत को करने के कुछ नियम होते हैं, जिनका पालन करना बेहद जरुरी होता है। तो चलिए उन नियमों के बारे में जानते हैं।

स्टोरी में आगे ये पढ़ें...

  • आप भी करने जा रहे हैं मंगलवार का व्रत?
  • मंगलवार व्रत के नियमों का जरुर करें पालन
  • मंगलवार व्रत करने के क्या हैं लाभ?

Mangalwar Vrat के नियम

  • मंगलवार व्रत के दौरान ब्रह्मचर्य का पूरी तरह से पालन करें। 
  • मंगलवार व्रत में ज्यादा से ज्यादा हनुमान जी और श्री राम के नाम का जाप करें। 
  • मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर परिक्रमा करें और बंदर को कुछ खिलाएं। 
  • मंगलवार के व्रत में एकबार भोजन करना जरूरी माना गया है।
  • मंगलवार व्रत करने वाले व्यक्ति को काले और सफेद कपड़े पहनने से बचना चाहिए। 
  • मंगलवार व्रत के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ जरुर करें।
  • व्रत में पूजा के बाद हनुमान जी को बूंदी या बेसन के लड्डू का भोग जरुर लगाएं।
  • मंगलवार व्रत में कोशिश करें कि ज्यादा से ज्यादा नारंगी रंग का पूजा में प्रयोग करें।
  • पूजा में भी नारंगी रंग के कपड़ें पहनें और हनुमान जी को नारंगी रंग के फूल भी चढ़ाएं।  

यह भी पढ़ें… Peeling Peas Tips: मटर छीलने में आती है आफत? बस अपनाएं ये एक टिप्स मिनटों में छिल जाएगी

Mangalwar Vrat के क्या हैं लाभ

  • ऐसी मान्यता है कि जो भी व्यक्ति मंगलवार का व्रत रखता है हनुमान जी उससे प्रसन्न होते हैं और व्रती के सभी संकट हर लेते हैं। 
  • मंगलवार का व्रत का संबंध मंगल ग्रह से भी है। ऐसे में जो व्यक्ति इस दिन पूजा-पाठ के साथ व्रत रखता है उसका मंगल ग्रह मजबूत होता है और मंगल दोष दूर हो जाता है। 
  • मंगलवार का व्रत रखने से व्रती को समाज में मान-सम्मान और यश प्राप्त होता है। 
  • व्यक्तित्व में हनुमान जी की कृपा से बल और साहस का संचार होने लगता है। 
  • ऐसी मान्यता है कि मंगलवार का व्रत करने से कर्ज से छुटकारा मिलता है और नौकरी में आ रही बाधा दूर होती है।
  • निसंतान दंपत्ति अगर ये व्रत रखें तो उन्हें संतान की प्राप्ति होती है।  

यह भी पढ़ें… Sesame Tikki: मकर संक्रांति पर खूब खा चुके लड्डू, अब खाएं तिल की चटपटी टिक्की, जानें रेसिपी

Advertisement

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 8 January 2024 at 17:29 IST