अपडेटेड 24 January 2024 at 08:44 IST

Budhwar Upay: डूबते करियर-कारोबार की नैया पार लगाएंगे नींबू के ये उपाय, खूब बरसेगा धन!

Budhwar Ke Upay: अगर आपके करियर या कारोबार आदि में किसी तरह की कोई बाधा आ रही है तो आपको बुधवार के दिन नींबू के ये उपाय जरूर करने चाहिए।

Follow : Google News Icon  
lemon
नींबू के उपाय | Image: Pexels

Wednesday Remedies: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन बेहद खास होता है। दिनों के हिसाब से देवी-देवता को मुख्य रूप से पूजा जाता है। जिसके अनुसार बुधवार का दिन भगवान गणेश को समर्पित किया गया है। माना जाता है कि अगर आप भक्ति भाव से गणेश जी की उपासना या व्रत करते हैं तो आपको जीवन में होने वाले सभी तरह के कष्टों से छुटकारा मिल जाता है।

बुधवार के दिन गणेश भगवान की नियमानुसार पूजा करने से व्यक्ति की बुद्धि तेज होती है और उसे करियर-कारोबार में खूब बढ़ोतरी भी मिलती हैं। हालांकि आप अगर बुधवार के दिन नींबू के साथ कुछ विशेष उपाय करते हैं तो इससे भी भगवान गणेश की कृपा आप पर सदैव बनी रहती है। चलिए जानते हैं नींबू से होने वाले इन उपायों के बारे में।

बुधवार के दिन नींबू के साथ करें ये उपाय

  • बुधवार के दिन गणेश पूजन के अलावा आपको एक नींबू में 4 लौंग लगाकर इसे भगवान गणेश की प्रतिमा के सामने रखना है और भगवान से मनचाहे फल की कामना करनी है।
  • अगर कारोबार, घर-परिवार या खुद को बुरी नजर से बचाना चाहते हैं तो बुधवार के दिन एक पीला नींबू लेकर उसमें काले रंग से सात छोटी-छोटी बिन्दियां बनाएं। अब इस नींबू के चार टुकड़े करके, किसी चौराहे पर जाकर चार अलग-अलग दिशाओं में फेंक दें। इससे बुरी शक्तियों का नाश होता है।
  • अगर आप बुधवार के दिन किसी शुभ काम या बाहर यात्रा पर जा रहे हैं तो आपको हमेशा एक पीला नींबू अपने पास रखना चाहिए। ये आपको मार्ग में पड़ने वाले बुरे लोगों और अड़चनों से बचाने के काम आएगा। यात्रा से वापसी के बाद इस नींबू को जल में प्रवाहित कर दें। 
     

ये भी पढ़ें : आप अयोध्या राम मंदिर जाने की कर रहे हैं तैयारी, तो जान लीजिए पूजा और रामलला के दर्शन का शेड्यूल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ अलग-अलग सूचना और मान्यताओं पर आधारित है। REPUBLIC BHARAT इस आर्टिकल में दी गई किसी भी जानकारी की सत्‍यता और प्रमाणिकता का दावा नहीं करता है।

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 24 January 2024 at 06:26 IST