Published 12:52 IST, October 12th 2024
Punjab: फिरोजपुर में मिला पाकिस्तानी ड्रोन, हेरोइन और पिस्तौल की खाली मैगजीन बरामद
पंजाब के फिरोजपुर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया, जिसमें से 498 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट और एक पिस्तौल की खाली मैगजीन मिली। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
पंजाब के फिरोजपुर जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने एक पाकिस्तानी ड्रोन बरामद किया, जिसमें से 498 ग्राम हेरोइन का एक पैकेट और एक पिस्तौल की खाली मैगजीन मिली। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने शुक्रवार को भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमावर्ती क्षेत्र में ड्रोन को रोकने के बाद तकनीकी सहायता से उसे निष्क्रिय कर दिया।
बीएसएफ के जवानों ने तलाशी अभियान के बाद यहां राजा राय गांव के पास मिले ड्रोन से हेरोइन का एक पैकेट और पिस्तौल की खाली मैगजीन बरामद की।
ये भी पढ़ेंः BREAKING: श्रीराम के नारों के बीच हनुमान पताका खींचा, फेंके पत्थर...महराजगंज में नवमी पर बवाल- VIDEO
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 12:52 IST, October 12th 2024