अपडेटेड 13 January 2024 at 08:47 IST
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सेना के काफिले पर हमला, ऑपरेशनल टास्क के दौरान जवान शहीद
जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 'ऑपरेशनल टास्क' के दौरान सेना (Indian Army) के काफिले पर आतंकियों ने हमला किया। इस घटना में 1 जवान शहीद हो गए।
- डिफेंस न्यूज
- 2 min read

Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास एक अग्रिम इलाके में भारतीय सेना ‘ऑपरेशनल टास्क’ चला रही थी। इसी दौैरान आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला कर दिया। इस हमले में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। भारतीय सेना की ओर से 12 जनवरी, शुक्रवार को यह जानकारी दी गई।
खबर में आगे पढ़ें:
- सेना के काफिले पर आतंकी हमला
- हमले में 1 जवान शहीद
- महज 24 की उम्र में देश के लिए कुर्बान हुआ शहीद
भारतीय सेना के मुताबिक शहीद का नाम गुरप्रीत सिंह है जो पंजाब के गुरदासपुर के रहने वाले थे। उनके परिवार में उनकी मां लखविंदर कौर हैं। गुरप्रीत सिंह गुरुवार को 'ऑपरेशनल टास्क' के दौरान शहीद हो गए। शहीद की उम्र महज 24 साल ती, जब उन्होंने अपने देश के लिए जिंदगी कुर्बान कर दी। सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया पोस्ट 'एक्स' पर एक पोस्ट में बताया कि 'बारामूला सेक्टर के अग्रिम क्षेत्र में 'ऑपरेशनल टास्क' के दौरान गुरप्रीत सिंह की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु पर चिनार कोर को खेद है।' सेना ने कहा, “दुख की इस घड़ी में भारतीय सेना शोक संतप्त परिवार के साथ एकजुटता से खड़ी है और उनके कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।”
सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही वाहन पर हमला
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकियों ने 12 जनवरी की शाम को भारतीय सेना के काफिले पर हमला कर दिया। दरअसल, सुरक्षाकर्मियों को भारतीय सेना के वाहन पर आतंकियों ने जमकर गोलीबारी की।हालांकि, इस दौरान किसी भी सैनिक के घायल होने की सूचना नहीं मिली है। पुंछ सेक्टर की कृष्णा घाटी के पास एक जंगल से सुरक्षा बलों की वाहन गुजर रही थी, जब आतंकियों ने इस घटना को अंजाम दिया। हमले के बाद इलाके के घेराबंदी कर ली गई। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस मिलकर इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
Advertisement
Published By : Kanak Kumari Jha
पब्लिश्ड 13 January 2024 at 08:17 IST