अपडेटेड 7 May 2025 at 06:16 IST

Breaking News: भारत ने मार गिराया पाकिस्तान का JF-17, सूत्रों के हवाले से खबर, अखनूर में पायलट समेत गिरा दुश्मन का जेट

जम्मू और कश्मीर के अखनूर क्षेत्र में भारतीय सेना द्वारा एक पाकिस्तानी जेएफ-17 लड़ाकू विमान को मार गिराया गया है।

Follow : Google News Icon  
India Shoots Down Pakistan JF 17 Thunder Jet Indian Army Operation Sindoor
भारत ने मार गिराया पाकिस्तान का JF-17 | Image: Video Grab

Operation Sindoor News : भारत ने पाकिस्तान में घुसकर पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया है। भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाकर Pakistan -occupied Kashmir समेत 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया है। आतंकी ठिकानों पर हुई Air Strike से पाकिस्तान बौखला गया है। एक साथ आतंकी कैंप पर ये अटैक पहलगाम हमले के 15 दिन बाद हुआ है।

इसी बीच खबर है कि जम्मू और कश्मीर के अखनूर क्षेत्र में भारतीय सेना द्वारा एक पाकिस्तानी जेएफ-17 लड़ाकू विमान को मार गिराया गया है। खबर है कि JF-17 जम्मू और कश्मीर के अखनूर क्षेत्र में भारदा कलां में पायलट के साथ गिरा है। पायलट को खोजने के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस, सेना और फायर ब्रिगेड मौके पर है।

इन 9 जगह हमला

भारत ने पाकिस्तान से लगी सीमा पर सभी वायु रक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया है। भारत की एयर स्ट्राइक के बाद पूरे पाकिस्तान में दहशत का माहौल है। भारतीय एयर फोर्स ने बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के कैंप और आतंकी मसूद अजहर के ठिकानों को निशाना बनाया है। भारत ने-

  • मुरीदके
  • बहावलपुर
  • मुजफ्फराबाद में दो टारगेट
  • गुलपुर
  • भिम्बेर
  • चक अमरू
  • कोटली 
  • सियालकोट के पास एक आतंकी शिविर को निशाना बनाया है।

बहावलपुर में जैश का आंतकी कैंप है और मुरीदके में लश्कर के हेडक्वॉर्टर पर बम बरसाए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक भारतीय सेना ने भारत में आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करने में उनकी भूमिका के लिए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के शीर्ष नेतृत्व को निशाना बनाने के इरादे से हमलों के लिए स्थान का चयन किया था। 

Advertisement

ये भी पढ़ें: भारत की Air Strike से तिलमिलाए Pakistan PM शहबाज शरीफ की गीदड़भभकी, कहा- हम इसका जवाब देंगे

 

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 7 May 2025 at 04:27 IST