अपडेटेड 8 November 2025 at 07:22 IST

टैरिफ वॉर के बीच भारत-US में बड़ी डील, अमेरिकी कंपनी से तेजस फाइटर जेट्स के इंजन खरीदेगा HAL, इतने करोड़ में हुआ सौदा

India-US news: HAL ने अमेरिकी कंपनी GE एयरोस्पेस के साथ तेजस लड़ाकू विमान के लिए इंजन खरीदने के लिए एक बड़ा समझौता किया है। इन इंजनों की सप्लाई साल 2027 से शुरू होगी।

Follow : Google News Icon  
Tejas fighter aircraft
तेजस लड़ाकू विमान | Image: X

India-US news: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ की वजह से भारत और अमेरिका में जारी तनाव के बीच दोनों देशों ने एक बड़ी डील ली है। ये समझौता तेजस लड़ाकू विमान को लेकर हुआ। भारत की सरकारी स्वामित्व वाली कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने अमेरिका स्थित जनरल इलेक्ट्रिक (GE) के साथ 1 बिलियन डॉलर की डिफेंस डील की। डील के तहत HAL को तेजस लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA) Mk-1A के लिए जेट इंजन खरीदेगा।

शुक्रवार (7 नवंबर) को HAL ने GE एयरोस्पेस के साथ 113 जेट इंजन खरीदने का बड़ा समझौता किया। इन इंजनों का इस्तेमाल देश में विकसित होने वाले हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस के लिए किया जाएगा।

2027 से शुरू होगी इंजनों की सप्लाई?

अधिकारियों के मुताबिक समझौते के तहत एफ-404-जीई-आईएन20 इंजनों की आपूर्ति साल 2027 से शुरू हो जाएगी और साल 2032 तक ऑर्डर पूरे किए जाएंगे। जानकारी के मुताबिक इसके लिए HAL की अमेरिकी कंपनी के साथ करीब एक अरब डॉलर (8,870 करोड़ रुपये) की डील हुई है।

रक्षा मंत्रालय का HAL से सौदा

दरअसल, सितंबर में रक्षा मंत्रालय ने HAL के साथ 62,370 करोड़ रुपये का सौदा किया था, जिसके तहत भारतीय वायुसेना के लिए 97 तेजस एमके-1ए विमानों की खरीद की जाएगी।

Advertisement

क्यों हुई विमानों की डिलीवरी में देरी? 

बता दें कि इससे पहले सरकार की ओर से फरवरी 2021 में भी HAL के साथ 83 तेजस मार्क-1A खरीदने के लिए 48 हजार करोड़ का सौदा हुआ था, लेकिन अमेरिकी इंजन की डिलीवरी में देरी के चलते अब तक एक भी एयरक्राफ्ट की डिलीवरी नहीं हो पाई है। इन विमानों के इंजन अब जीई एयरोस्पेस से लिए जाएंगे। इसको लेकर HAL के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि  समझौते के बाद उत्पादन लाइन को तेज करने की तैयारी हो रही है, जिससे वायुसेना को निर्धारित समय सीमा में विमान सौंपे जा सकें।

तेजस Mk1A एक सिंगल-इंजन वाला मल्टी-रोल फाइटर जेट है, जो उच्च जोखिम वाले वातावरण में काम करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह तेजस Mk1 का उन्नत संस्करण है, जिसे HAL और DRDO ने संयुक्त रूप से विकसित किया है। इसे हवा, पानी और जमीन पर हमलों के लिए डिजाइन किया गया है। तेजस Mk1A मुश्किल हालात में भी अपने टारगेट को निशाना बना सकता है। ये मिग-21 के बेड़े का रिप्लेसमेंट है, जो सितंबर में रिटायर हो चुका है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली के 'नन्हे तिब्बत' का इतिहास है दिलचस्प, नाम क्यों पड़ा 'मजनू का टीला'?

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 8 November 2025 at 07:22 IST