अपडेटेड 13 April 2024 at 10:13 IST
रक्षा मंत्रालय ने HAL को दिया 97 तेजस लड़ाकू विमान खरीद का ठेका
Tejas fighter aircraft: इन लड़ाकू विमानों की अनुमानित कीमत 67,000 करोड़ रुपये है।
- डिफेंस न्यूज
- 1 min read

Tejas fighter aircraft: रक्षा मंत्रालय ने भारतीय वायु सेना के लिए 97 हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए एमके-1ए) तेजस खरीदने के लिए एयरोस्पेस क्षेत्र की प्रमुख सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को एक ठेका दिया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
इन लड़ाकू विमानों की अनुमानित कीमत 67,000 करोड़ रुपये है।
तेजस विमान हवाई युद्ध और आक्रामक हवाई सहायता मिशनों के लिए अहम हैं जबकि टोही और जहाज-रोधी अभियान इसकी अन्य विशेषताएं हैं।
नवंबर में रक्षा अधिग्रहण परिषद ने भारतीय वायु सेना के लिए 97 और तेजस विमान खरीदने की परियोजना को स्वीकृति दे दी थी।
Advertisement
उसने भारतीय वायु सेना के अपने सुखोई-30 लड़ाकू विमानों के बेड़े को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा उन्नत बनाए जाने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दे दी थी।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 13 April 2024 at 10:13 IST