अपडेटेड 1 July 2024 at 14:22 IST
कनिष्क विमान हादसे के 39 साल, रास में मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि
Kanishka Plane Crash: राज्यसभा में एअर इंडिया के कनिष्क विमान से संबंधित आतंकी हमले की बरसी का जिक्र करते हुए इसमें मारे गए लोगों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी गई तथा आतंकवाद से कठोरता से निपटने का संकल्प जताया गया।
- डिफेंस न्यूज
- 1 min read

Kanishka Plane Crash: राज्यसभा में एअर इंडिया के कनिष्क विमान से संबंधित आतंकी हमले की बरसी का जिक्र करते हुए इसमें मारे गए लोगों को सोमवार को श्रद्धांजलि दी गई तथा आतंकवाद से कठोरता से निपटने का संकल्प जताया गया।
उच्च सदन में सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि 23 जून 1985 आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ‘‘सबसे काले दिनों में एक’’ है जब मांट्रियल से नयी दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान कनिष्क को 23 जून 1985 को आयरिश हवाई क्षेत्र में उड़ान के दौरान 9,400 मीटर की ऊंचाई पर, बम विस्फोट कर उड़ा दिया गया था तथा विमान अटलांटिक महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
इस आतंकी हमले में 329 लोग मारे गए थे, जिनमें से ज्यादातर भारतीय मूल के कनाडाई नागरिक थे।
उन्होंने कहा कि बेकसूर लोगों की जान लेने वाले आतंकवाद को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और इसे हर कीमत पर कुचलने का संकल्प लेना होगा।
Advertisement
ये भी पढ़ेंः प्रश्नपत्र लीक होने से रोकने के लिए मौजूदा विधानमंडल सत्र के दौरान कानून बनाया जाएगा: फडणवीस
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 1 July 2024 at 14:22 IST