Advertisement

अपडेटेड 20 June 2024 at 12:46 IST

व्हिक्सी बनाने वाली एलाइड ब्लेंडर्स का आईपीओ 25 जून को खुलेगा, मूल्य दायरा 267-281 रुपये प्रति शेयर

Allied Blenders IPO: व्हिक्सी बनाने वाली एलाइड ब्लेंडर्स का आईपीओ 25 जून को खुलेगा।

Follow: Google News Icon
Advertisement
Allied Blenders IPO
एलाइड ब्लेंडर्स का आईपीओ | Image: Unsplash

Allied Blenders IPO: ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की बनाने वाली कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स का 1,500 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) 25 जून को खुलेगा। कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसके लिए मूल्य दायरा 267-281 रुपये प्रति शेयर तय किया।

कंपनी ने घोषणा करते हुए कहा कि आईपीओ 25 से 27 जून तक खुला रहेगा। एंकर (बड़े) निवेशक 24 जून को शेयर खरीद सकेंगे।

ब्रोकिंग कंपनियों ने निर्गम के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण 7,860 करोड़ रुपये आंका है।

आरंभिक शेयर-बिक्री में 1,000 करोड़ रुपये मूल्य के नए इक्विटी शेयरों का निर्गम है। इसके अलावा, प्रवर्तकों द्वारा 500 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) भी है।

ओएफएस के तहत, बीना किशोर छाबड़िया, रेशम छाबड़िया, जीतेन्द्र हेमदेव और नीशा किशोर छाबड़िया शेयर बेचेंगे।

नए निर्गम से प्राप्त 720 करोड़ रुपये की राशि का उपयोग कर्ज भुगतान के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, एक हिस्सा सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाएगा।

दिसंबर, 2023 तक कंपनी के खातों पर कुल कर्ज करीब 808 करोड़ रुपये था।

ये भी पढ़ें: डीजीसीए ने समुद्री विमान परिचालन के लिए नियमों को आसान बनाया

पब्लिश्ड 20 June 2024 at 12:46 IST