अपडेटेड 3 June 2024 at 13:18 IST

वेलस्पन कॉर्प की सहयोगी कंपनी का स्टील पाइप आपूर्ति के लिए अरामको संग 3,670 करोड़ का अनुबंध

Welspun Corp: वेलस्पन कॉर्प की सहयोगी कंपनी ने स्टील पाइप आपूर्ति के लिए अरामको के साथ 3,670 करोड़ रुपये के अनुबंध किए हैं।

Follow : Google News Icon  
Welspun Corp Q2
Welspun Corp Q2 | Image: Welspun Corp

Welspun Corp: वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड की सहयोगी इकाई ईपीआईसी ने स्टील पाइप की आपूर्ति के लिए सऊदी अरब ऑयल कंपनी (अरामको) के साथ 1.65 अरब सऊदी रियाल (करीब 3,670 करोड़ रुपये) के कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं।

वेलस्पन कॉर्प ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि अनुबंधों की अवधि 19 महीने है। अनुबंधों का वित्तीय प्रभाव वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही से वित्त वर्ष 2025-26 की अंतिम तिमाही में दिखाई देगा।

कंपनी ने कहा, ‘‘ हमारी सहयोगी कंपनी ईस्ट पाइप्स इंटीग्रेटेड कंपनी फॉर इंडस्ट्री (ईपीआईसी) ने आज सऊदी अरब ऑयल कंपनी (अरामको) के साथ कई अनुबंधों पर हस्ताक्षर की घोषणा की। इनकी कीमत स्टील पाइप के विनिर्माण और आपूर्ति के लिए मूल्य वर्धित कर सहित 1.65 अरब सऊदी रियाल (करीब 3,670 करोड़ रुपये) से अधिक है।’’

वेलस्पन कॉर्प ने कहा कि ईपीआईसी सऊदी अरब की हेलिकल सबमर्ज्ड आर्क वेल्डेड (एचएसएडब्ल्यू) पाइपों की अग्रणी विनिर्माता कंपनी है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: गर्मी में सता रही है डायरिया, अपच की चिंता? न हों परेशान, डाइट में शामिल करें ये चीजें; होगा फायदा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 3 June 2024 at 13:18 IST