अपडेटेड 25 February 2025 at 14:41 IST

असम-त्रिपुरा के तेल और गैस क्षेत्र में 50 हजार करोड़ रुपये का करेगा निवेश वेदांता ग्रुप

‘एडवांटेज असम’ व्यापार शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने कहा कि समूह की कंपनी केयर्न ऑयल एंड गैस पहले ही पूर्वोत्तर क्षेत्र के दोनों राज्यों में करीब 2,500 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है।

Follow : Google News Icon  
Vedanta Group Chairman Anil Agarwal
Vedanta Group Chairman Anil Agarwal | Image: PTI

Vedanata Group: खनन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने मंगलवार को घोषणा की कि कंपनी अगले तीन-चार साल में असम और त्रिपुरा के तेल एवं गैस क्षेत्र में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

‘एडवांटेज असम’ व्यापार शिखर सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में उन्होंने कहा कि समूह की कंपनी केयर्न ऑयल एंड गैस पहले ही पूर्वोत्तर क्षेत्र के दोनों राज्यों में करीब 2,500 करोड़ रुपये का निवेश कर चुकी है।

उन्होंने कहा, ‘‘ असम में प्रचुर मात्रा में प्राकृतिक संसाधन हैं और इसमें विश्व का ‘मेगा बेसिन’ बनने की क्षमता है। हम असम के सतत विकास और वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।’’ अग्रवाल ने कहा कि कंपनी ने अगले तीन से चार साल में असम और त्रिपुरा के तेल एवं गैस क्षेत्र में 50,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है।

उन्होंने कहा, ‘‘ इस तरह के निवेश से हम प्रतिदिन 1,00,000 बैरल तेल व गैस का उत्पादन करेंगे, जिससे यह क्षेत्र एक प्रमुख हाइड्रोकार्बन केंद्र बन जाएगा। इससे एक लाख युवाओं के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे।’’

Advertisement

यह भी पढ़ें: Gold-Silver Prices: सोना 350 रुपये बढ़कर 89,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 25 February 2025 at 14:41 IST