sb.scorecardresearch

Published 13:30 IST, August 29th 2024

अर्बन वॉल्ट ने बेंगलुरु में ब्रिगेड ग्रुप से एक लाख वर्ग फुट कार्यस्थल पट्टे पर लिया

अर्बन वॉल्ट ने घरेलू तथा वैश्विक कंपनियों की ओर से प्रबंधित कार्यस्थलों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए रियल एस्टेट कंपनी ब्रिगेड ग्रुप से बेंगलुरू में एक लाख वर्ग फुट कार्यस्थल पट्टे पर लिया है।

Factors driving this growth include cost-effectiveness, customisability, scalability, and tech-enabled workplaces in flexible office spaces.
अर्बन वॉल्ट | Image: Pexels

अर्बन वॉल्ट ने घरेलू तथा वैश्विक कंपनियों की ओर से प्रबंधित कार्यस्थलों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए रियल एस्टेट कंपनी ब्रिगेड ग्रुप से बेंगलुरू में एक लाख वर्ग फुट कार्यस्थल पट्टे पर लिया है।

अर्बन वॉल्ट कॉर्पोरेट जगत को प्रबंधित कार्यस्थल समाधान प्रदान करती है। उसके खंड में वर्तमान में 20 लाख वर्ग फुट से अधिक कार्यालय स्थान है, जिसमें 30,000 से अधिक ‘डेस्क’ शामिल हैं।

कंपनी ने बयान में कहा, उसने बेंगलुरु के व्हाइटफील्ड में 'ब्रिगेड समिट' परियोजना में जगह ली है।

अर्बन वॉल्ट के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमल मिश्रा ने कहा, ‘‘ हमने व्हाइटफील्ड में नया केंद्र खोलने के लिए ब्रिगेड ग्रुप से एक लाख वर्ग फुट का कार्यालय स्थान लिया है।’’

बयान में कहा गया, इस नई सुविधा में 2,000 से अधिक ‘डेस्क’ होंगे। प्रति सीट लागत करीब 9,000 रुपये प्रति माह होगी।

ये भी पढ़ेंः छोटे, मझोले आरईआईटी पर नियमन के लिए उद्योग आगे आया: SEBI प्रमुख

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 13:30 IST, August 29th 2024