अपडेटेड 5 September 2025 at 15:35 IST
Trump Tariff War: ट्रंप टैरिफ पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दी राहत वाली खबर, कहा- घबराने की बात नहीं क्योंकि...
Trump Tariff War: न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ एक साक्षात्कार में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ को लेकर अमेरिका के साथ बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि भारत और अमेरिका एक न्यायसंगत, संतुलित और निष्पक्ष समझौते पर पहुंचेंगे।
- बिजनेस न्यूज
- 4 min read

Trump Tariff War: बीते 27 अगस्त को अमेरिकी प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त 25 फीसदी का टैरिफ लगाया था। इससे पहले उन्होंने 1 अगस्त को भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ लागू किया था। इन दोनों को मिलाकर अमेरिका के द्वारा भारत पर कुल 50 फीसदी का भारी-भरकम टैरिफ लगाया है। ट्रंप के द्वारा भारत पर लगाए गए इस भारी टैरिफ का भारत के साथ दुनिया के कई देशों ने आलोचना की।
इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। जी हां, केंद्रीय वाणिज्य और इंडस्ट्री मंत्री पीयूष गोयल ने बताया है कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने यह बात न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ एक साक्षात्कार में कही है। उन्होंने इसको लेकर सरकार की अपनी अगली तैयारी की ओर इशारा किया है।
मुझे नहीं लगता कि घबराने की कोई जरूरत है। - पीयूष गोयल
न्यूज एजेंसी एएनआई के साथ एक साक्षात्कार में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारतीय वस्तुओं पर 50 प्रतिशत टैरिफ को लेकर अमेरिका के साथ बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि भारत और अमेरिका एक न्यायसंगत, संतुलित और निष्पक्ष समझौते पर पहुंचेंगे।
गुरुवार को एएनआई के साथ एक साक्षात्कार में पीयूष गोयल ने आश्वासन दिया कि भारत और अमेरिका के बीच अच्छे संबंध बने रहेंगे। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि घबराने की कोई जरूरत है। हमें बातचीत होने देनी चाहिए। अमेरिका के साथ हमारे अच्छे संबंध बने हुए हैं और मुझे पूरा विश्वास है कि हम इनमें से कुछ मुद्दों को सुलझाने में सफल होंगे और एक समतापूर्ण, संतुलित और निष्पक्ष समझौते पर पहुंचेंगे।"
केंद्रीय मंत्री से वार्ता की समय-सीमा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, "बातचीत में कभी कोई समय-सीमा नहीं होती। आपको इसे धैर्यपूर्वक करना चाहिए, क्योंकि आप इसे दीर्घकालिक दृष्टि से कर रहे हैं।"
हम अपने आर्थिक संबंधों की अपार संभावनाओं को साकार करते हैं। - अमेरिकी विदेश मंत्री
अमेरिका की ओर से भी अच्छे संकेत दिखे हैं। जी हां, बीते दिनों भारत में अमेरिकी दूतावास ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल (US Embassy India) से ट्विट करके भारत और यहां के नागरिकों के साथ दोस्ती की बात कही थी। ट्विट में लिखा लिखा, “संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी लगातार नई ऊंचाइयों को छू रही है — जो 21वीं सदी का एक निर्णायक रिश्ता है। इस महीने, हम उन लोगों, प्रगति और संभावनाओं पर प्रकाश डाल रहे हैं जो हमें आगे बढ़ा रहे हैं। इनोवेशन और उद्यमिता से लेकर रक्षा और द्विपक्षीय संबंधों तक, यह हमारे दोनों देशों के लोगों के बीच की स्थायी मित्रता ही है जो इस यात्रा को ऊर्जा प्रदान करती है।”
वहीं, अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा था, "हमारे दोनों देशों के लोगों के बीच स्थायी मैत्री हमारे सहयोग का आधार है और यह हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है, क्योंकि हम अपने आर्थिक संबंधों की अपार संभावनाओं को साकार करते हैं।"
Advertisement
रूस से तेल लेने का आरोप लगाकर ट्रंप ने भारत पर लगाया 25 फीसदी का अतिरिक्त टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका को निर्यात होने वाले भारतीय सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। शुरुआत में ट्रंप ने भारतीय सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जबकि बाद में उन्होंने भारत द्वारा रूसी तेल के निरंतर आयात का हवाला देते हुए 25 प्रतिशत टैरिफ और लगा दिया, जिससे कुल टैरिफ 50 प्रतिशत हो गया।
Advertisement
Published By : Amit Dubey
पब्लिश्ड 5 September 2025 at 15:34 IST